Jokes

मजेदार जोक्स- एक आदमी बाबा जी का सत्संग सुनकर घर आया. घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया और

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

1.

अलग अलग गर्ल फ्रेंड के अनुभवः पहले दिल्ली वाली..

उसको एक बार टेडी बियर गिफ्ट मिला तो बोली -:

ओ माइ गोड सो क्यूट !

लुधियाना वाली को दिया तो बोली-:

ओ जी रब दी सौ, किन्ना सोना टेडी हा !

लखनऊ वाली को देने पर -:

या अल्लाह ..! कितना खूबसूरत है !

इस बार नयी गर्लफ्रेंड हरियाणा की है-

हरियाणा वाली को दिया तो बोली -:

“र यो के दे दिया भालू सा”!

2.

3.

खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,

और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से

निकलने के लिए केवल ”एक मिनट” का टाइम है।

उसकी बात सुनकर कछुआ बोला:-

वाह रे साले, सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।

बचपन की हार का बदला लेने आया है ।।

4.

5.

मुझे तो डर लगने लगा है की मेरे मोहल्ले के मर्द मिलकर,

कहीं मुझे पीट न दें जलन की वजह से,

इधर मैं अपने घर की बालकनी में झाड़ू लगाता हूं,

उधर सबके घरों में लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते ह।।

6.

7.

एक लड़का टेटू बनवा रहा था और रो रहा था.

मैं बोला भाई जब दर्द नहीं सहा जाता तो क्यूँ टेटू बनवा रहा हैं

लड़का —दर्द से नहीं रो रहा हूँ भाई..

करीना लिखना था साले ने कमीना लिख दिया हैं !!

8.

9.

मुंशी जी नहा रहे थे। नहाते वक़्त पड़ोसन ने देख लिया। बात कोर्ट तक पहुंची…

जज :- क्या हुआ…???

मुंशी जी :- साहब इस पड़ोसन ने मुझे नहाते देख लिया…

जज :- तो तुम क्या चाहते हो…???

मुंशी जी :- बदला…

जज बेहोश …

10.

11.

टीचर – जो भी पूछूं अंग्रेजी में बताना ।

टीचर – ( एक बच्चे की ओर इशारा करते हुए ) – अपना नाम बताओ ।

लड़का – ब्लैक लायन,

टीचर – क्या ? हिंदी में बताओ

लड़का – कालू ।

12.

13.

छेदन सब्जी लेने सब्जी मंडी गया और एक दुकान पर

जाकर सब्जी वाले से बोला…

छेदन- अरे भाई मुझे अपनी पत्नी के लिए सब्जी ले जानी

है, तो क्या तुम मुझे बताओगे कि इन सब्जियों पर किसी

रासायनिक या ज़हरीले पदार्थ का छिड़काव तो नहीं

किया हुआ है ना?

सब्जीवाला- नहीं साहब, यह काम आपको खुद ही करना पड़ेगा

14.

पत्नी- हाय-हाय मैं कहां जाऊं, क्या करूं?

मेरी तो तकदीर ही फूट गई है. मेरे पास ना लिपस्टिक है ना पाउडर.

हाथ हैं लेकिन उनमें चूड़ियां नहीं, कान है लेकिन उनमें झुमके नहीं.

पति महोदय एक लंबी सांस लेते हुए बोले…

“डार्लिंग हमारा भी यही हाल है, अब देखो ना…यह मेरी इतनी बड़ी

जेब है लेकिन उसमें पैसे नहीं”

15.

16.

पप्पू ने चिंटू से सवाल किया.

नए साल में मैं तुमसे एक सवाल पूछता हूं,

उसका जवाब देना..

पप्पू- पत्नी और मीडिया में क्या समानता है?

चिंटू- दोनों ही एक बात को जब तक हजार

बार न बता दें, उन्हें चैन नहीं मिलता

एक आदमी बाबा जी का सत्संग सुनकर घर आया.

घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया

और नौकरानी से शादी कर ली.

रिश्तेदारों ने पूछा तुमने ऐसा क्यों किया?

आदमी ने जवाब दिया, “बाबा जी ने कहा है कि माया

को छोड़ दो और शांति के साथ रहो!”

Back to top button