पहली बार विकास दुबे के करीबी जय की पत्नी आई मीडिया के सामने, रो-रो कर उज़ागर किये कई राज़
विकास दुबे के दोस्त जय बाजपेयी की पत्नी ने आज अपने पति का पक्ष रखते हुए कहा कि उनके पति को फंसाया जा रहा है। जय बाजपेयी की पत्नी स्वेता बाजपेयी के अनुसार उनके पति ने कोई भी गलत काम नहीं किया है और उनको इस मामले में पुलिस घसीटा रही है। स्वेता बाजपेयी के मुताबिक कानपुर कांड के दिन जय बाजपेयी अपने घर में ही थे और उनका इस कांड से कुछ लेना देना नहीं है। अपनी बात को साबित करते हुए जय बाजपेयी की पत्नी ने कहा पुलिस ने सभी सीसीटीवी चेक किए हैं और मेरे पति घर पर थे। लेकिन उन्हें आरोपी बनाया गया। दरअसल विकास दुबे को मदद पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने जय बाजपेयी को पकड़ा है।
जय बाजपेयी की गाड़ी में हुए थे फरार
बिकरू में आठ पुलिस वालों की हत्या करने के बाद आरोपी विकास दुबे और उसके साथी गाड़ियों से फरार हुए थे। वहीं पुलिस को एक गाड़ी मिली थी जो कि जय बाजपेयी की थी। जिसके बाद पुलिस ने जय बाजपेयी से पूछताछ की और उसे पकड़ लिया। वहीं अपनी जांच में पुलिस ने पाया कि जय बाजपेयी विकास का बेहद ही अच्छा दोस्त था। इतना ही नहीं कुछ सालों के अंदर जय बाजपेयी अचानक से करोड़पति बन गया।
जय बाजपेयी पर शिकांजा कस्ते हुए पुलिस ने अब इसकी संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। एसआईटी ने जय बाजपेयी और विकास दुबे से जुड़े दस लोगों की संपत्तियों का ब्यौरा मांगा है। जिला प्रशासन को पत्र भेजे कर एसआईटी ने उनसे पूछा है कि इन लोगों की संपत्तियां कहां-कहां पर हैं और उनकी कितनी कीमत है। ये पता लगाया जाए। साथ में ही संपत्तियां अवैध रूप से कब्जाई गईं या किसी और तरीके से खरीदी गईं है ये भी पता लगाया जाए। वहीं जिला प्रशासन ने रजिस्ट्री विभाग को ये काम सौंपा है और उन्हें रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। अरबपति जय बाजपेयी की संपत्तियों की जांच आयकर विभाग की बेनामी विंग भी कर ही है। अभी तक जय की ब्रह्मनगर में छह मकान, आर्यनगर में एक अपार्टमेंट में आठ फ्लैट और पनकी में एक डयूप्लेक्स कोठी की जांच की जा रही है।
संपत्तियों पर लगाया है पैसा
गौरतलब है कि विकास दुबे ने 8 पुलिसवालों की हत्या कर दी थी और इसके बाद मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने विकास के करीबी लोगों से पूछताछ की थी। जय को विकास का करीबी माना जाता है और कहा जाता है कि विकास से मिलने के बाद ये अचानक से करोड़ पति बन गया था। जांच में पता चला है कि जय और विकास दुबे ने अस्पताल, होटलों और अपार्टमेंटों में अपने पैसे लगा रखे हैं। जय बाजपेयी करीब सात वर्ष पहले एक प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करता था और कुछ ही सालों में ये अरबपति बन गया। वहीं अचानक से इसके पास इतने पैसे कहां से आए इसकी जांच पुलिस कर रही है।