बिहार की तेज तर्रार IPS अफसर नुपुर प्रसाद भी होंगी CBI का हिस्सा, लोगों ने कहा अब इंसाफ होगा
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस के लिए सीबीआई की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया है और इस टीम में नुपुर प्रसाद भी होंगी। आईपीएस अधिकारी नुपुर प्रसाद के बारे में कहा जाता है कि ये बेहद ही शातिर हैं और इनके शिकंजे से कोई भी अपराधी नहीं बच पाया है।
बिहार की हैं रहने वाली
आईपीएस नुपुर प्रसाद सीबीआई की बेहतरीन अधिकारियों में से एक हैं और ये साल 2007 बैच की एजीएमयूटी कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। इनका जन्म टिकारी के सलेमपुर गांव में हुआ था। जो कि बिहार के गया जिले का गांव है। नुपुर के पिता का नाम इंदूभूषण प्रसाद है और ये इनकी इकलौती बेटी हैं। जैसे ही सुशांत केस की जांच का जिम्मा नुपुर को सौंपा गया। तो इस खबर पर नुपुर के गांव वालों ने खुशी जाहिर की। गांव में रहने वाले नुपुर के चाचा नंदू सिन्हा ने खुश होकर कहा कि उनकी बेटी कब देखते-देखते बड़ी हो गई कुछ पता नहीं चला। हमें उम्मीद है कि नुपुर सुशांत केस को जल्द ही हल कर देगी।
एसपी के पद दे रही हैं सेवा
नुपुर दिल्ली के शाहदरा की डीसीपी भी रह चुकी हैं और इनकी नियुक्ति पिछले साल ही सीबीआई में की गई थी। नुपुर इस समय सीबीआई में बतौर एसपी के पद पर कार्यरत हैं और इन्हें सुशांत केस की टीम का हिस्सा बनाया गया है। इस टीम में साल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी व सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर और महिला आईपीएस अधिकारी गगनदीप भी हैं।
सुशांत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस केस की जांच मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस की और से की जा रही थी। हालांकि बिहार पुलिस की और की जा रही जांच को लेकर मुंबई पुलिस ने आपत्ति जताई थी। मुंबई पुलिस का कहना था कि ये वारदात उनके यहां हुई है और इस केस की जांच करने का अधिकार केवल उन्हीं के पास है। इतना ही नहीं केंद्र की और से ये केस सीबीआई को सौंपे जाने पर भी मुंबई पुलिस ने आपत्ति जताई है और कोर्ट से कहा है कि सीबीआई को ये केस नहीं सौंपा जाना चाही।
दरअसल बिहार सरकार की सिफारिश पर ही केंद्र ने ये केस सीबीआई को सौंपा है। मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके राज्य की सरकार की और से इस केस को सीबीआई को सौंपने की सिफारिश नहीं की गई है। इसलिए ये केस सीबीआई को नहीं सौंपा जा सकता है। वहीं बिहार पुलिस का कहना है कि उन्होंने सुशांत के पिता केके सिंह की और से दर्ज करवाई गई FIR के आधार पर ये केस सीबीआई को सौंपने की सिफारिश केंद्र से की थी। बिहार पुलिस के अनुसार मुंबई पुलिस की और से इस केस की कोई भी FIR दर्ज नहीं की गई है। इसलिए केस की जांच का अधिकार केवल बिहार पुलिस के पास है।
किया है इन लोगों पर केस दर्ज
सीबीआई ने इस केस को लेकर एक FIR दर्ज की है और इस FIR में उन्हीं लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिनके खिलाफ सुशांत के पिता ने बिहार में केस दर्ज करवाया है। FIR में रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी को आरोपी बनाया है।