रिया-सुशांत की चैट सोशल मीडिया पर वायरल, बहन को लेकर सुशांत ने कही थी ऐसी बातें
जब से सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, तब से आये दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सुशांत को गए हुए डेढ़ महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन उनकी मौत को लेकर अटकलों का बाजार थमने का नाम ही नहीं ले रहा. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने सुशांत का मामला सीबीआई को दे दिया है. अब सीबीआई इस केस की जांच कर रही है.
बीते दिनों केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से समन भेजा गया था, जिसके तहत अभिनेत्री ED के समक्ष पेश हुईं. इस दौरान खबरें आईं कि रिया जांच में सहयोग नहीं कर रहीं और अधिकतर सवालों के जवाब में ‘मुझे याद नहीं’ बोल रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में रिया के सीए रितेश शाह और संदीप श्रीधर से पहले ही पूछताछ हो चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच कर रहा है कि सुशांत के पैसे कब, कहां और किन परिस्थितियों में निकाले गए.
खुद को बुरी तरह फंसता हुआ देख रिया चक्रवर्ती तरह-तरह के पैतरे आजमा रही हैं. कभी वह सुशांत के सपर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके कहती हैं कि उनके पास सुशांत की एकमात्र यही एक चीज है तो कभी सुशांत की बहन पर आरोप लगाते हुए व्हाट्स की चैट रिलीज़ करती हैं. जी हां, इस बार रिया ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए अपनी और सुशांत के व्हाट्स एप चैट की कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर की हैं, जिन्हें देखकर पता चल रहा है कि सुशांत अपनी बहन से नाराज थे. चैट में वह रिया के परिवारवालों की तारीफ कर रहे हैं.
रिया द्वारा शेयर किये गए पहले स्क्रीनशॉट में सुशांत लिखते हैं, “तुम्हारा पररिवार बहुत शानदार है. सर (रिया के पिता) बहुत सही हैं. शोविक सहानुभूति से भरा हुआ है और तुम भी जो कि मेरी हो, इन जरूरी बदलावों के पीछे तुम एक पर्याप्त कारण हो. तुम सभी के आसपास रहना मेरे लिए खुशी की बात होगी. चीयर्स मेरी रॉकस्टार बनने के लिए”.
सुशांत आगे लिखते हैं, “तुम प्लीज मुस्कुराती रहो, तुम इसमें बहुत अच्छी लगती हो. मैं अब सोने की कोशिश करता हूं. काश मुझे जमीला जैसा कोई सपना आए. कितना अच्छा होगा ना? टाटा..”. इस पर रिया लिखती हैं, “सो जाओ मेरे प्यारे लड़के…फ्लाइट लैंड करने के बाद तुम्हें कॉल करूंगी और उम्मीद है तुम चांद पर लैंड करोगे…सो जाओ स्वीट बाबा बॉय”. बता दें, ये सारी बातें शाम को 6 बजकर 8 मिनट पर हो रही थीं, जो कि 6 बजकर 14 मिनट तक चलीं.
इसके बाद 8 बजकर 5 मिनट पर रिया ने सुशांत का हालचाल लेने के लिए उन्हें दोबारा मैसेज किया. रिया के मैसेज के जवाब में सुशांत लिखते हैं, “अच्छा नहीं है…मेरी बहन अब सिड भाई को विक्टिम कार्ड खेलकर मैनिपुलेट कर रही है ताकि इस पूरी बात से ध्यान भटक कर (वही बात जिसे मैं और तुम पीछे छोड़ रहे हैं) मुझ पर आ जाए कि मैंने फिजिकली पनिशमेंट उन्हें दी. ये बहुत निराशाजनक बात है”. इसके बाद रिया सुशांत को उन्हें मीटिंग के बाद कॉल करने को कहती हैं. जिसके जवाब में सुशांत लिखते हैं, “(प्रियंका के लिए) तुम करो इसे, इस गिरी हुई हरकत के लिए, शराब के नशे में छेड़छाड़ में तुम विक्टिम कार्ड का गेम खेलकर उसे कवरअप करने की कोशिश कर रही हो. तो मेरी प्यारी बहन, वहां हमारी मां है और भगवान हैं, जिन्होंने मुझे सिखाया, और तुमने उस सीख के मुताबिक एक अपराध किया है.”.
सुशांत आगे लिखते हैं, “अगर तुम्हें अपने अहंकार की वजह से कुछ नजर नहीं आ रहा है तो फिर भगवान ही तुम्हारा भला करे क्योंकि मैं नहीं डरता और मैं आगे भी उस काम को जारी रखूंगा जो अब तक किया है. मैं दुनिया में जरूर बदलाव लाता रहूंगा. भगवान और प्रकृति को ही यह फैसला करने दें कि किसका काम सही है”.
सुशांत सिड के लिए अगला मैसेज करते हुए लिखते हैं, “उन्होंने तुम्हें मेरी आंखों के सामने मारा और वो मेरी बहन ने किया जिसे लोग समझते हैं कि शराब के नशे में किया होगा और तुम उसकी विक्टिम कार्ड वाली बातों को मान भी रहे हो. प्लीज मुझे यह भी बताओ कि तुमने और मैंने ऋषिकेश बस में क्या किया था. तब तो हम दोनों बार-बार शर्मिंदा होंगे, अगर हम बहन के नजरिये से देखें तो. मैं महिलाओं की इज्जत करता हूं पर उन्होंने यह भी सिखाया है कि हमेशा सही का साथ दें और जो बराबर में है उससे डरे नहीं”.
सुशांत अपनी बात जारी रखते हुए आगे लिखते हैं, “क्या तुम्हें लगता है कि बहस करने वाली मेरी कोई भी बात एक परेशानी है और उनका काम सही है. भाई मैं सभी रिश्ते छोड़ दूंगा और दुनिया में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए जो कर रहा हूं उसमें ही लग जाऊंगा. तुम वही करो जो तुम्हें सही लगता हो. मैं समझ लूंगा”.
पढ़ें सुशांत सिंह मामले में CBI जांच पर भड़की महाराष्ट्र सरकार, कहा- ‘बिहार सरकार गलत कर रही है’