Interesting

IAS इंटरव्यू में पूछा सवाल “वह क्या है जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना पड़ता है?” जानिए जवाब

यूपीएससी परीक्षा (UPSC exam) सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर नौजवान का सपना होता है कि वह आईएएस अफसर बने। इसके लिए बहुत सारे लोग तैयारियां करते हैं, परंतु कुछ एक ही होते हैं जो यूपीएससी की परीक्षा पास कर पाते हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं हाल ही में यूपीएससी 2019 (UPSC 2019) के परिणाम की घोषणा की गई है। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू के दौरान ऐसे बहुत से अटपटे सवाल पूछे जाते हैं, जिसको सुनकर दिमाग चकरा जाता है। आईएएस इंटरव्यू के दौरान कई बार ऐसे कठिन सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका जवाब मुश्किल नहीं होता है परंतु यह सवाल इतने घुमावदार होते हैं कि इनको सुनने के बाद उम्मीदवार काफी सोच-विचार में पड़ जाता है। आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू के कुछ सूझबूझ बढ़ाने वाले सवाल और जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।

सवाल 1- ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुंदर में होती है, लेकिन घर में रहती है?

जवाब- इस सवाल को देखने के बाद आप भी अपने दिमाग पर जोर डालने लगे होंगे? चलिए हम आपको इस सवाल का सही जवाब बताते हैं। इसका उत्तर है “नमक”

सवाल 2- दो बेटे और दो पिता फिल्म देखने गए, उनके पास तीन टिकट थे, फिर भी सब ने फिल्म देखी, कैसे?

जवाब- जैसा कि आप लोग इस सवाल को देख रहें हैं। इस सवाल में पूछा गया है की दो बेटे और दो पिता के पास तीन टिकट है तो वह फिल्म कैसे देख पाएंगे? अक्सर उम्मीदवार इस सवाल को सुनकर घूम जाता है, लेकिन इस सवाल का जवाब बेहद सरल है। आपको बता दें कि वह 3 लोग ही थे, दादाजी, पिता और बेटा।

सवाल 3- क्या ऐसा संभव हो सकता है कि कोई आदमी लगातार 10 दिनों तक सोए बिना रह सके?

जवाब- जी हां, ऐसा बिल्कुल संभव हो सकता है क्योंकि सोने का टाइम रात का होता है। आदमी दिन में नहीं सोएगा।

सवाल 4- एक रुमाल का एक कोना काट दिया, तो बताओ कितने कोने शेष बचे हैं?

जवाब- रुमाल के चार कोने होते हैं। जब रुमाल का एक कोना काट दिया जाएगा तो कटे हुए कोने से दो कोने और बन जाएंगे, यानी कि रुमाल के पांच कोने शेष बचेंगे।

सवाल 5- पैर नहीं है, पर चलती रहती, दोनों हाथों से अपना मुंह पोंछती रहती?

जवाब- अब आप इस सवाल को देखकर यह सोच रहे होंगे कि भला ऐसी कौन सी चीज है, जिसके पैर नहीं है, फिर भी चल रही है, हाथ नहीं है, फिर भी अपना मुंह पोंछ रही है? इस सवाल का सही जवाब है “घड़ी”।

सवाल 6- ऐसा कौन सा जवाब है जिसका जवाब कभी “हां” में नहीं दिया जा सकता?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “क्या आप सोए हुए हैं?”

सवाल 7- वह क्या है जिसे इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है?

जवाब- अक्सर उम्मीदवार इस तरह के सवाल को सुनकर काफी सोचने लगते हैं। इस सवाल का सही जवाब है “अंडा”, क्योंकि अंडे को बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

सवाल 8- ऐसी कौन सी चीज है जो एक ही वक्त में आप किसी को दे सकते हैं और अपने पास रख भी सकते हैं?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “जुबान”, आप किसी अन्य व्यक्ति को जुबान दे भी सकते हैं और जुबान आपके पास ही रहेगी।

सवाल 9- अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो क्या है?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “माँ”

Back to top button