आईपीएस विनय तिवारी ने उद्धव सरकार को लगाई फटकार, कहा- मुझे नहीं जांच को किया गया था क्वारंटाइन
जब से सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, तब से आये दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सुशांत को गए हुए डेढ़ महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन उनकी मौत को लेकर अटकलों का बाजार थमने का नाम ही नहीं ले रहा. हालांकि अब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने सुशांत का मामला सीबीआई को दे दिया है.
बीते दिनों आईपीएस विनय तिवारी सुशांत की मौत की जांच करने मुंबई पहुंचे थे, जहां बीएमसी ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया. बीएमसी के इस हरकत के बाद देशभर में लोग महराष्ट्र सरकार की निंदा करने लगे. सुप्रीम कोर्ट ने भी महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा की गयी ये हरकत सही नहीं है. इससे समाज में गलत संदेश जाता है. हद तो तब हो गयी जब कोर्ट की फटकार सुनने के बाद भी बीएमसी ने आईपीएस विनय तिवारी को नहीं छोड़ा. हालांकि, अब उन्हें क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया गया है.
महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
ऐसे में विनय तिवारी ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. विनय तिवारी ने महाराष्ट्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “मैं इस पूरे मामले पर कहना चाहूंगा कि मुझे क्वारंटाइन नहीं किया गया था..बल्कि जांच को क्वारंटाइन किया गया था. मैं तो अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि इस रवैये की वजह से जांच पर असर पड़ा है. बिहार पुलिस की जांच में बाधा डाली गई है”.
Bihar IPS officer #VinayTiwari, who came to Mumbai for probe in #SushantSinghRajput‘s death and was quarantined by BMC, leaves for Patna.
“I would say I wasn’t quarantined, the investigation was quarantined. Investigation of Bihar Police was obstructed,” says Tiwari. https://t.co/BV5CnDgbnu pic.twitter.com/vq9KubTazV
— ANI (@ANI) August 7, 2020
बता दें, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी आईपीएस विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन किये जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने मुंबई पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. वहीं, मुंबई पुलिस के मुताबिक उन्होंने कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ही आईपीएस को क्वारंटाइन किया था. इसमें व्यक्तिगत कुछ भी नहीं था .
Bihar IPS officer #VinayTiwari, who was quarantined in Mumbai, to leave for Patna today. Four other officers had returned to Patna yesterday.
BMC has informed me, through a text message, that I can go out of quarantine. I’ll be leaving for Patna now: Vinay Tiwari (in file pic) pic.twitter.com/Uk94aEy0Oy
— ANI (@ANI) August 7, 2020
रिया को भेजा गया समन
सुशांत मामले में बता दें केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से समन भेजा गया था, जिसके तहत अभिनेत्री को आज ED के समक्ष पेश होना था. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में रिया के सीए रितेश शाह और संदीप श्रीधर से पहले ही पूछताछ हो चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच कर रहा है कि सुशांत के पैसे कब, कहां और किन परिस्थितियों में निकाले गए.
14 जून को मिला था शव
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर आत्महत्या कर ली थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया था कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है. लेकिन फैंस यह मानने को तैयार नहीं थे कि सुशांत सुसाइड कर सकते हैं. इस मामले को लेकर वे लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. वहीं, कुछ जाने-माने सितारे भी सुशांत सुसाइड केस में लगातार अपनी आवाज उठा रहे थे और सीबीआई जांच को बढ़ावा दे रहे थे.
सुशांत का केस सीबीआई के पास जाने के बाद एक बार फिर लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. फैंस को अब लगने लगा है कि सुशांत को जल्द ही इंसाफ मिलेगा. बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को फरमान दिया था कि वे 3 दिनों के भीतर सुशांत आत्महत्या केस से संबंधित सभी दस्तावेजों को जल्द से जल्द सीबीआई को हैंडओवर करें.
पढ़ें रिया चक्रवर्ती संग सुशांत सिंह राजपूत की यूरोप ट्रिप Photos, जिसके बाद अभिनेता की बदल गई जिंदगी