Breaking news

दरोगा विनय तिवारी की खुली पोल, CO को जानबूझकर कर ले गया था दबिश में साथ,ऑडियो हुआ वायरल

विकास दुबे भले ही पुलिस एनकाउंटर में मारा गया हो, लेकिन उसके बारे में कई अहम खुलासे अब भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में एक नया खुलासा हुआ है, दरअसल बिकरू गांव में दबिश से पहले शहीद क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्र का एक ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि देवेंद्र मिश्रा, विनय तिवारी की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि एसओ विनय तिवारी, विकास दुबे की मुखबिरी मामले में निलंबित हो चुके हैं। बता दें कि हाल ही में ये ऑडियो क्लिप सामने आई है। जिसमें शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा एसपी ग्रामीण बीके श्रीवास्तव से बातचीत कर रहे हैं। इस बातचीत में उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं।

शहीद सीओ और एसपी ग्रामीण का ऑडियो क्लिप वायरल…

डीएसपी देवेंद्र मिश्रा

हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर विकास दुबे के घर दबिश से पहले शहीद क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्र और एसपी ग्रामीण बीके श्रीवास्तव के बीच बातचीत हुई थी। इसी बातचीत का एक ऑडियो क्लिप अब सामने आया है।  इस ऑडियो में सीओ ने एसपी ग्रामीण को बताया कि चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी ने गैंग्स्टर विकास दुबे के घर दबिश देने से पहले मुझे कॉल करके साथ चलने के लिए दबाव बनाया था।

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने ग्रामीण बीके श्रीवास्तव को बताया था कि एसओ विनय तिवारी, विकास दुबे के पैर छूता है। और अब तक विनय तिवारी ने दबिश की सूचना विकास दुबे को दे दी होगी। इसके अलावा उन्होंने एसपी ग्रामीण को बताया था कि एसओ विनय तिवारी, पहले वाले एसएसपी अनंतदेव तिवारी का लाडला था।

निलंबित एसओ विनय तिवारी का थानाक्षेत्र था जुआरियों का अड्डा…

गौरतलब है कि देवेंद्र मिश्रा ने बीके श्रीवास्तव से बातचीत में कहा था कि एसओ विनय तिवारी 1.5 लाख रूपए लेकर अपने थाना क्षेत्र में जुआ खेलने की अनुमति देता था। उन्होंने कहा कि मैंने एसओ विनय तिवारी से कई बार थाना क्षेत्र में जुआ बंद कराने को बोला था, इसके अलावा मैंने एक बार फोर्स लेकर छापा मारा था। वहां से जुआरियों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन विनय तिवारी ने उस समय के एसएसपी अनंतदेव तिवारी को 5 लाख रूपए की पेटी देकर मामला रफा दफा करा दिया।

कुख्यात गैंग्स्टर विकास दुबे से हुए मुठभेड़ में सीओ देवेंद्र मिश्र शहीद हो गए थे। ऑडियो क्लिप में उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि एसएसपी से विनय तिवारी की तगड़ी साठगांठ थी, उसने अपने खिलाफ चल रहे सभी जांच को खत्म करा दिया। इसके अलावा उन्होंने फोन में ये कहा था कि विकास दुबे को अब तक विनय तिवारी फोन करके बता चुका होगा कि उसके घर पुलिस दबिश देने जा रही है। उसने ये विकास को ये बता दिया होगा कि तुम सब भाग जाओ।

शहीद सीओ और एसपी ग्रामीण बीके श्रीवास्तव के साथ बातचीत के बाद निलंबित एसओ और शहीद सीओ की बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया। इस ऑडियो में शहीद सीओ जुआ को लेकर विनय तिवारी की क्लास लगा रहे थे। बहरहाल बताया जा रहा है कि विकास दुबे के घर छापेमारी को लेकर विनय तिवारी ने ही सीओ देवेंद्र मिश्रा पर नेतृत्व करने का दबाव बनाया था।

Back to top button