सुशांत की तरह दिशा सालियान केस में भी उठी CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
स्टार्स और नेताओं की पार्टी में शामिल थी दिशा, हो सकता है मर्डर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज़ दिन प्रतिदिन और भी गहराता जा रहा है। उनके सुसाइड केस को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। कई लोगों को शक है कि सुशांत ने 14 जून को सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। ऐसे में उनके केस में लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। अब इसके बाद उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के केस में भी जनहित याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की गई है। यह याचिका पुनीत कौर धंदा ने दायर की है। उन्होने अपनी याचिका में सुशांत और दिशा की मौत का आपस में कनेक्शन होने की बात कही है।
दिशा के घर चल रही थी पार्टी
पुनीत कौर धंदा द्वारा दायर इस याचिका के अनुसार दिशा की मौत वाले दिन (8 जून) उनके घर एक पार्टी चल रही थी। इसमें दिशा, उनके मंगेतर रोहण राय और चार अन्य दोस्त भी शामिल थे। पार्टी में सभी ड्रिंक और मस्ती कर रहे थे। कुछ समय बाद दिशा को किसी का कॉल आया और वे अपने कमरे में चली गयी। जब बहुत देर तक वे वापस नहीं लौटी तो उनके दोस्त और मंगेतर कमरे की तरफ गए। यह कमरा बंद था। उन्होने बड़ी मुश्किल से दरवाजा खोला, लेकिन दिशा कमरे में नहीं थी। फिर जब खिड़की से झांक कर देखा तो दिशा बिल्डिंग के पीछे पार्किंग एरिया के नजदीक खून से सनी पड़ी हुई थी। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था।
सीबीआई द्वारा जांच हो
याचिका में उन्होने आगे लिखा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच नहीं की। यहां तक कि जब बिहार पुलिस ने उनसे जांच की डिटेल्स मांगी तो उनसे कहा गया कि दिशा वाला फोल्डर डिलीट हो गया है। इन सभी बातों को देखते हुए इस मामले में सीबीआई द्वारा जांच होनी चाहिए।
हो सकता है मर्डर
पुनीत ने अपनी याचिका में रिपब्लिक टीवी की ख़बरों का हवाला भी दिया। उन्होंने शक जताया कि ये एक हत्या का केस भी हो सकता है। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि दिशा और सुशांत के मौत की कड़ी आपस में जुड़ी हो सकती है। उन्होंने यह ही कहा कि रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में सुशांत की दोस्त स्मिता पारेख ने यह दावा किया था कि सुशांत दिशा की मौत के संबंध में कुछ जानते थे और बहुत डरे हुए थे।
स्टार्स और नेताओं की पार्टी में शामिल थी दिशा?
पुनीत ने अपनी याचिका में यह भी लिखा कि कुछ खबरों के अनुसार दिशा पार्टी में गई हुई थी। इस पार्टी में कई बड़े स्टार्स और राजनेता शामिल थे। वहां उनके साथ दुष्कर्म हुआ था जिसके बारे में उन्होंने सुशांत को भी बताया था। आरोपियों को डर सता रहा था कि कहीं सुशांत यह बात मीडिया में न फैला दें, इसलिए उन्होंने उन्हें मार दिया। अंत में याचिकाकर्ता पुनीत लिखते हैं कि सच्चाई को सामने लाने के लिए इस पूरी खबर की जांच होना चाहिए।