Jokes

मज़ेदार जोक्स- दिवाली पर बेटे ने मां से कहा – ‘इस बार पटाखे इसी दुकान से लूंगा..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

ताऊ को कई दिन से धमकी भरे फ़ोन मिल रहे थे की ‘ काट दूंगा”

उन्होंने इस बारे में पुलिस को बताना ठीक समझा.

ताऊ (पुलिस से)- मुझे फोन पर धमकियां मिल रही है

पुलिस (ताऊ से)- कौन है जो आपको धमकियां दे रहा है?

ताऊ (पुलिस से)- टेलीफोन वाले बोल रहे हैं बिल नहीं

भरोगे तो काट दूंगा

एक शराबी से उसके दोस्त ने पूछा…

दोस्त- क्या तुझे रात को मच्छर तंग नहीं करते?

शराबी- नहीं

दोस्त- वह कैसे?

शराबी- मैं जब रात को पीकर जाता हूं,

तो मच्छर मेरे शरीर पर बैठकर शराब पीने लगते हैं.

जब तक मैं होश में आता हूं, मच्छर बेहोश हो जाते हैं.

पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया.

पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर

भागता रहा लेकिन मार नहीं पाया..

ऐसे करते-करते सुबह हो गयी.

पप्पू- चलो इसे मार तो नहीं पाया, लेकिन इस बात की

खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया.

लड़की का फ़ोन आता है लड़के को

लड़का : हाँ ! कितने का recharge करवाऊं ?

लड़की : तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार recharge करवाने

के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?

लड़का : तो ?

लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना

पति जैसे ही घर पहुंचा पत्नी ने उसे लात-घूंसों

से पीटना शुरू कर दिया.

बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का

कारण पूछा तो पत्नी बोली, “पड़ोस वाली वाले शर्मा जी का

चक्कर अपनी पड़ोसन के साथ चल रहा है”

पति- तो उसमें मुझे क्यों पीटा?

पत्नी- ताकि खौफ कायम रहे

एक बार एक पत्‍‌नी अपने पति से कहती है..

पत्नी- जानते हो मैंने तुमसे शादी क्यों की?

पति- क्यों?

पत्‍‌नी- ताकि मैं जान सकूं कि तुम कितने मूर्ख हो?

पति- तो शादी करने की क्या जरूरत थी,

ये तो तुम ऐसे ही जान सकती थी जब मैंने तुमसे

शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की थी.

 

एक पंडित के पास एक तोता था…

वह रोज एक आदमी को देखता और बोलता ओए कुत्ते.

एक दिन उस आदमी ने पंडित से तोते की शिकायत कर दी.

पंडित ने तोते को बहुत मारा.

अगले दिन जब आदमी तोता के करीब से गुजरा तो

तोता कुछ नहीं बोला.

थोड़ा आगे जाकर आदमी ने मुड़कर देखा तो तोता

हंसते हुए बोला, “समझ तो तू गया ही होगा”.

एक दिन पप्पू अपने दोस्त संता से कहता है..

पप्पू- कल रात जब मैं घर लौटा तो मैंने देखा कि

कोई मेरी बीवी को चूम रहा है.

संता- तो तूने क्या किया?

पप्पू- मैंने जल्दी से बत्ती बुझा दी ताकि वह देख

न सके कि मैंने उन्हें देख लिया है.

लड़का- मां दिवाली आने वाली है, इस बार पटाखे

इस दुकान से लूंगा

मां- गधे, ये पटाखे की दुकान नहीं लड़कियों

का हॉस्टल है

लड़का- मुझे क्या पता, एक दिन पापा कह रहे थे

कि यहां एक से बढ़कर एक पटाखा है

Back to top button