राम मंदिर भूमिपूजन पर भावुक हुए TV के राम-सीता, बोले- इस बार दिवाली जल्दी आ रही है
हर राम भक्त के लिए आज का दिन (5 अगस्त) बेहद स्पेशल है। आज के दिन देश के पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन कर उसका शिलान्यास करेंगे। इस प्रक्रिया के बाद से राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो जाएगा। राम मंदिर निर्माण को लेकर करोड़ों लोग उत्साहित है। इसमें टीवी पर राम और सीता का रोल कर फेमस हुए एक्टर अरुण गोविल और एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी शामिल हैं। ये दोनों रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम-सीता बने थे। आज भी जब हम मन में राम और सीता के बारे में सोचते हैं तो उनका चेहरा एक बार सामने आ जाता है। ऐसे में राम मंदिर के शिलान्यास पर इन दोनों कलाकारों का रिएक्शन आया है।
रामलला की घर वापसी
रामायण में सीता का रोल कर घर घर फेमस हुई दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर लिखा कि – “कल राम जन्मभूमि का शिलान्यास है। आखिर एक लंबा इंतजार खत्म हुआ। रामलला की घर वापसी हो रही है। ये एक शानदार अनुभव होगा। ऐसा लग रहा है जैसे इस साल दीवाल जल्दी आ रही है। इसके बारे में सोचकर ही भावुक हो रही हूं। बस अब और इंतजार नहीं होता..”
क्या बोले अरुण गोविल?
‘रामायण’ में राम का रोल करने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने भी अपनी बात ट्वीटर के माध्यम से कही है। वे ट्वीट कर लिखते हैं – अयोध्या में राम मंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम।
अयोध्या में राममंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम ?@PTI_News@ANI
— Arun Govil (@arungovil12) August 4, 2020
इसके बाद अरुण गोविल एक और ट्वीट कर आगे लिखते हैं – भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है। अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा। जय श्रीराम।
भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है। अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा। जय श्रीराम ?@ZeeNews @ABPNews@TOIIndianews @indiatvnews@News24 @republic@aajtak @NewsNationTv
— Arun Govil (@arungovil12) August 3, 2020
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान दीपिका अरुण अभिनीत ‘रामायण’ का पुनः प्रसारण डीडी नेशनल चैनल पर होने लगा था। इसके बाद इन दोनों कलाकरों की लोकप्रियता एक बार फिर बढ़ गई थी।