Bollywood

मुकेश छाबड़ा के घर पर इस तरह मस्ती कर राखी मनाते थे सुशांत, तस्वीरें हो रही है इंटरनेट पर वायरल

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को अब 50 दिनों से अधिक का वक्त बीत चुका है। अब भी सुशांत के प्रशंसकों को यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत दुनिया छोड़ गए हैं। उनकी आत्महत्या के मामले की जांच इस वक्त बड़ी सुर्खियां बटोर रही हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत की मौत की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश भी कर दी है।

इसी बीच रक्षाबंधन के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों में सुशांत को उनकी अंतिम फिल्म दिल बेचारा के निर्देशक मुकेश छाबड़ा के यहां राखी का त्योहार मनाते देखा जा रहा है।

ये तस्वीरें वर्ष 2017 की हैं जब सुशांत की टीम ने इन्हें सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। यह वह वक्त था जब बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ सुशांत फिल्म केदारनाथ की शूटिंग कर रहे थे।

सुशांत को राखी मुकेश छाबड़ा की बहन ने बांधी थी। सुशांत को राखी बांधने के लिए वे रातों-रात दिल्ली से मुंबई पहुंच गई थीं। सुशांत को राखी बांधने का यह मौका वे गंवाना नहीं चाहती थीं।  सुशांत ने तब बहुत ही प्यार से मुकेश छाबड़ा की बहन से राखी बंधवाई थी। राखी बांधने से पहले उन्होंने सुशांत की आरती भी उतारी थी। इस दौरान सुशांत की आंखों में एक अलग ही चमक और एक अलग ही खुशी नजर आ रही थी।

सुशांत सिंह राजपूत रक्षाबंधन के दिन अकेले घर में ही रहकर यह त्योहार मनाते थे, लेकिन मुकेश छाबरा की वजह से वर्ष 2017 के रक्षाबंधन के दिन सुशांत के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी। मुकेश छाबड़ा के घर में रक्षाबंधन मनाने के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की खुशी देखते ही बन रही थी। सुशांत के मुकेश छाबड़ा के घर पर राखी बंधवाने वाले फोटोज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों ने एक बार फिर से सुशांत के प्रशंसकों को भावुक कर दिया है।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुशांत रक्षाबंधन के मौके पर मुकेश छाबड़ा की बहन का प्यार पाकर अभिभूत हो गए हैं। उन्होंने प्यार से उन्हें गले लगा लिया है। वहीं, मुकेश छाबड़ा की बहन भी सुशांत पर जमकर प्यार लुटाती हुई दिख रही हैं। सारा अली खान को भी इस दौरान तस्वीरों में देखा गया है। वे भी मुकेश छाबड़ा की बहन और सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो के लिए पोज देती हुई दिख रही हैं।

अपनी बहनों से रक्षाबंधन के मौके पर नहीं मिल पाने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत को बहुत बुरा लगता था। वे अपनी बहनों को बहुत मिस करते थे। पिछले साल भी वे अपने काम में व्यस्त होने की वजह से रक्षाबंधन के अवसर पर घर नहीं जा सके थे।

सुशांत के चले जाने के बाद उनकी बहनों ने पहली बार सुशांत के बिना रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है। सोशल मीडिया में उनकी बहनों ने अपना दर्द व्यक्त भी किया है, जिसे पढ़ने के बाद सुशांत के प्रशंसक भी मायूस हो गए हैं।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच को लेकर जहां बिहार और मुंबई पुलिस आमने-सामने हैं, वहीं सुशांत के परिवार की ओर से सीबीआई जांच की मांग किए जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भी सीबीआई जांच की अनुशंसा करने के बाद अब मामले की सीबीआई जांच लगभग तय हो गई है।

पढ़ें डिप्रेशन को लेकर सुशांत सिंह की थेरपिस्ट ने तोड़ी चुप्पी, रिया के लिए कह डाली ऐसी-ऐसी बातें

Back to top button