सुशांत केस में आया नया मोड़, एंबुलेंस ड्राइवर ने कहा- ‘पहले से कपड़े में लपेटी थी बॉडी’
बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 महीने होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस सुशांत मामले की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है। पिछले लगभग 50 दिनों से पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस भी इस मामले में अब कूद चुकी है। दरअसल पिछले दिनों सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एक केस दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनसे पैसे लूटने का आरोप लगाया था। लिहाजा बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंचकर इसकी जांच-पड़ताल कर रही है।
गौरतलब हो कि आए दिन इस मामले में कुछ न कुछ नए खुलासे हो रहे हैं, जिसकी वजह से हर रोज सुशांत सुसाइड केस में नए नए मोड़ सामने आ रहे हैं। बता दें कि इस मामले में अब उस एंबुलेंस के ड्राइवर का बयान सामने आया है, जो सुशांत सिंह राजपूत के शव को अस्पताल लेकर गई थी। लिहाजा एंबुलेंस ड्राइवर ने अपने एक बयान में कहा है कि हम लोग जब सुशांत के घर पर उनका शव लेने पहुंचे, तो इससे पहले ही उनके शव को सफेद चादर में लपेट दिया गया था। माना जा रहा है कि एंबुलेंस ड्राइवर का ये बयान इस केस की तफ्तीश करने के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
एंबुलेंस ड्राइवर ने किए कुछ अहम खुलासे…
एंबुलेंस ड्राइवर ने कहा कि पुलिस वालों ने सुशांत के शव के फोटो वगैरह खींचे और फिर हमने बॉडी को उनके घर से नीचे उतारा। नीचे उतारकर हम डेड बॉडी को सीधे एंबुलेंस में रख दिए। पहले पुलिस वालों ने कहा कि सुशांत की बॉडी को नानावती हॉस्पिटल लेकर जाना है, उसके बाद हमें कहा गया कि कपूर हॉस्पिटल चलना है। हालांकि इस मामले में एंबुलेंस के मालिक राहुल ने साफ किया है कि जिस दिन सुशांत का निधन हुआ था, उस दिन वो अपने गांव में थे इसलिए उनके भाई अक्षय एंबुलेंस चला रहे थे।
राहुल ने बताया कि एंबुलेंस लेकर जब अक्षय, सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे तो उनके शव पर सफेद चादर पहले से ही ढंक दी गई थी। इसके बाद एंबुलेंस कर्मी सुशांत के बॉडी को स्ट्रेचर पर लिटाकर बिल्डिंग से नीचे उतार लाए। वहीं खबरों की मानें, तो एंबुलेंस में कुछ समस्या आ गई थी जिसकी वजह से सुशांत की बॉडी एंबुलेंस में फीट नहीं आ रही थी। इसके बाद ड्राइवर ने दूसरी एंबुलेंस बुलाई और फिर अस्पताल के लिए रवाना हुए।
पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे हैं सवाल…
मिली जानकारी के मुताबिक उस एंबुलेंस के ड्राइवर को पिछले कई दिनों से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। बहरहाल सुशांत के शव को कपूर अस्पताल ले जाने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सुशांत के घर के नजदीक कई हॉस्पिटल मौजूद रहने के बावजूद उन्हें कपूर अस्पताल क्यों ले जाया गया। इस सवाल के जवाब में कपूर हॉस्पिटल के डीन का कहना है कि ये महाराष्ट्र सरकार का अस्पताल है, इसलिए सुशांत का पोस्टमॉर्टम यहां किया गया।