Jokes

जोक्स- एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी.15-20 गोलगप्पे खाने के बाद उसने बॉयफ्रेंड से पूछा…डार्लिंग

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

सोनाक्षी सिन्हा ने
संता का दरवाजा खटखटाया..
क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?
.
.
संता- चल भाग मोटी…
फिर कल पूछेगी क्या आपके
शैंपू में चाटमसाला है!!

एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा हूं..
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
.
.
उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।

लड़की अपने प्रेमी से लड़ रही थी.

लड़की- मुझे ब्रेकअप चाहिए

लड़का- नहीं मेरी जान

लड़की- मैंने जो गिफ्ट दिए वो वापस करो.

घडी, जींस, शूज, बेल्ट सब दो वापस मेरा

लड़का- ठीक है…तुझे जो इतने दिन बाइक पे बैठा के घुमाया

उसका पेट्रोल वापस कर

लड़की- जानू इतनी जल्दी गुस्सा क्यों करते हो,

मैं मजाक कर रही हूं

पत्नी- तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो?

पति- अब क्या हुआ? क्या कर दिया ऐसा मैंने?

पत्नी- तुमने जो कल सिलिंडर लगाया था…

पति- हां लगाया था

पत्नी- पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध

उबला दोनों बार ही दूध फट गया

एक बार एक भिखारी को 100 रुपये मिले तो

भिखारी एक 5 स्टार होटल में खाना खाने गया.

पेट भर के खाना खाने के बाद बिल 10000 का आया.

भिखारी ने पैसे देने से मना कर दिया तो मैनेजर ने

उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

भिखारी ने पुलिस को वो 100 रुपये दिए और छूट गया.

इसे कहते हैं असली मैनेजमेंट.

एक रात पप्पू घर में बैठा था तभी दरवाज़े पर खट-खट हुई.

दरवाजा खोला तो सामने सुन्दर, चमचमाती, तलाक़शुदा पड़ोसन

सजी धजी खड़ी थी.

पड़ोसन- अकेलापन अब सहन नहीं होता.

मैं भी चाहती हूं कि बाहर निकलूं, ड्रिंक, डांस, डिनर के

साथ लाइफ एन्जॉय करुं. क्या आप आज रात फ्री हैं?

पप्पू (खुश होकर)- हां हां बिलकुल फ्री हूं

पड़ोसन- तो आज रात मेरे बच्चों का ख्याल रख

लीजिए, प्लीज़.

वॉट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद पिताजी

ने बेटे को मेसेज किया…

पिताजी- ओये जोक्स भेज

बेटा- अभी मैं पढ़ाई कर रहा हूं

थोड़ी देर बाद…

पिताजी- मस्त था और भेज!

एक रात जीजा अपनी साली के साथ रोड

पर घूम रहा था.

जीजा (साली से)- चलो तुम्हारी दीदी से शादी करके मुझे

एक बहुत बड़ा फायदा हुआ

साली- कौन सा फायदा?

जीजा- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते

जी ही मिल गई

एक दिन चप्पू नाम का एक हाथी लकड़ियों से बना

हुआ पुल पार कर रहा था और उसके ऊपर

एक चूहा भी बैठा हुआ था..

जैसे ही चप्पू हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा,

पुल चरमराने लगा

चूहा (चप्पू हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा या

फिर मैं नीचे उतरूं?

एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी.

15-20 गोलगप्पे खाने के बाद उसने बॉयफ्रेंड से पूछा…

लड़की- डार्लिंग, 10 और खा लूं?

लड़का (गुस्से से)- नागिन, खा ले

लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा और कहा..

लड़की- नागिन किसको बोला?

लड़का- मार क्यों रही है? मैंने कहा, ‘”ना गिन, खा ले”

Back to top button