Interesting

करिश्मा से मिलने बेहद ही सिंपल कपड़े पहने पहुंची करीना, जानिए इस आउटफिट की कीमत

करीना बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि स्टाइल आईकन भी हैं और उनका फैशन सेंस लड़कियों को खूब पसंद आता है

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सिर्फ अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी काफी मशहूर हैं। करीना कपूर खान ने हमेशा ही अपने फैशन सेंस और स्टाइल स्टेंटमेंट से लोगों के बीच ट्रेंड शुरु किया है। फैंस खासकर लड़कियां करीना का फैशन स्टाइल जरुर फॉलो करती हैं। लड़कियों के बीच जीरो फिगर का ट्रेंड भी करीना ने ही शुरु किया था। इसके अलावा अक्सर वो अपने कपड़ों और स्टाइल को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में करीना कपूर खान की एक सिंपल ड्रेस सुर्खियों में आ गई है। आपको बताते हैं कि बेबो के इस सिंपल आउटफिट की इतनी चर्चा क्यों हो रही है।

बेहद सिंपल ड्रेस पहने करिश्मा से मिलने पहुंची करीना

बता दें कि देश में जबसे अनलॉक की प्रकिया शुरु हुई है सेलेब्स भी धीरे-धीरे घर से बाहर निकलने लगे हैं। कुछ स्टार्स ने शूटिंग भी शुरु कर दी है वहीं कुछ अभी अपने परिवार और दोस्तों से मिलने जा रहे हैं। अभी कुछ समय पहले करीना भी बेटे तैमूर के साथ बड़ी बहन करिश्मा कपूर के घर गई थीं। वहीं करीना करिश्मा के घर के बाहर स्पॉट हुई थीं। इस दौरान करीना ने एक ब्लू और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी। ये ड्रेस देखने में काफी सिंपल लग रही थी, लेकिन अगर आप इसकी कीमत जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे।

 

मोजैइक प्रिंट वाली बिशप स्लीव्स और डीप वी नेकलाइन डिजाइन वाली ये ड्रेस करीना पर बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस ड्रेस को ग्लैमर टच देने के लिए उसमें स्लिट डिजाइन भी एड किया गया था। ये ड्रेस पूरी तरह से ऑर्गेनिक सिल्क से बनी है। कैजुएल आउटिंग के लिए करीना ने मेसी बन बना रखा था जो उन पर खूब जंच रहा था। इसके अलावा करीना ने पैरों में सिंपल गोल्डन रंग की स्लिपऑन फ्लैट्स पहने थे।

ये है बेबो के सिंपल आउटफिट की कीमत

ज्वैलरी की बात करें करें तो करीना ने सिर्फ अपनी एंगेजमेंट रिंग और गले में चैन पहनी हुई थी। करीना ने बहुत ही सिंपल आउटफिट कैरी किया हुआ था, लेकिन इसमें भी वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना की सिल्क ड्रेस की कीमत करीब 13,500 रुपए हैं। इस दाम के कपड़े एक आम आदमी किसी बड़े फंक्शन में तो पहन लेता है, लेकिन बस यूं ही पहनने के लिए इसे लोगों के लिए खरीदना आसान नहीं है।

करीना के ड्रेस के ब्रैंड की बात करें तो उन्होंने ये बजट क्लोजिंग बनाने वाली कंपनी एच एंड एम से लिया था। ये मैक्सी ड्रेस इस कॉन्सियश कलेक्शन का हिस्सा थी। करीना अक्सर अपने ऐसे ही फैशन सेंस से लोगों को दीवाना बना देती हैं। कभी उनकी ड्रेस चर्चा में आ जाती है तो कभी उनके पर्स। करीना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुई थीं। अब करीना बहुत जल्द शूट पर भी लौटने वाली हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना की पिछली फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने अच्छा बिजनेस किया था। करीना आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी वहीं वो ‘सारे जहां से अच्छा’ में भी नजर आने वाली हैं। ये दोनों ही फिल्में दिसंबर मे इस साल रिलीज होने वाली है।

Back to top button