योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल ने उड़ाया कानून का मजाक, पुलिस बनी रही मूकदर्शक!
उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वह प्रदेश से वीआईपी कल्चर खत्म कर देंगे। लेकिन बनारस में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कानून व्यवस्था को सुधारने और इसे बदलने की बात करते हैं, वहीं कुछ लोग इसके साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आये दिन कानून की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।
लोग लगा रहे थे योगी के नारे:
अभी हाल ही में एक व्यक्ति योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा अपनाकर अपने काफिले के साथ लाल बत्ती वाली गाड़ी से लोगों के बीच में आया। केवल यही नहीं उसके साथ के लोगों ने योगी-योगी नाम के नारे भी लगाने शुरू कर दिए। हालांकि कोई भी उस व्यक्ति को देखता तो भ्रमित हो जाता। दूर से देखने पर वह योगी की ही तरह दिखाई दे रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे खुद योगी अपने काफिले के साथ आ रहे हैं।
बॉडीगार्ड की बंदूक थी नकली:
लालबत्ती लगी गाड़ी के आगे पीछे बॉडीगार्ड भी थे। 4 गार्ड गाड़ी के आगे-आगे बंदूक लेकर चल रहे थे और पीछे से समर्थक योगी ने नाम के नारे लगा रहे थे। यह नजारा झुलेलाल जयंती के अवसर पर देखने को मिला। जब इस बात की जांच की गयी तो पता चला की बॉडीगार्ड के पास जो बन्दूक है वह भी नकली है। आपको बता दें कि यह एक झांकी की तरह था। पूरे काफिले को इस तरह से बनाया गया था, जिसे देखने पर ऐसा लग रहा था जैसे कोई वीआईपी आ रहा हो।
जब एक पत्रकार ने योगी जैसे दिखने वाले व्यक्ति से इस बारे में बात की तो उसने बताया कि यह एक झांकी है जो झुलेलाल जयंती के अवसर पर निकाली जा रही है। कई लोगों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने कानून व्यवस्था पर उंगली उठाते हुए कहा कि यह तो कानून के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। योगी बने उस शख्स के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।