Bollywood

सुशांत सुसाइड मामले में शेखर सुमन ने किया बड़ा एलान, कहा- नहीं मिला इंसाफ तो मैं…

सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस की पूछताछ अभी भी जारी है. पुलिस इस मामले में अब तक 38 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. वहीं, बीते दिनों सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी आ गयी, जिसमें खुलासा हुआ कि सुशांत के शरीर में किसी तरह का कोई जहर मौजूद नहीं था. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई.

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इंडस्ट्री के कई कलाकार सामने आये, जिन्होंने अपनी राय रखी. कई सितारे इस केस में सीबीआई जांच की भी मांग कर रहे हैं. उन्हीं सितारों में से एक हैं शेखर सुमन, जो आये दिन यह अपील कर रहे हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. शेखर सुमन सुशांत के फैंस के साथ मिलकर एक्टर को इंसाफ दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पर अब एक्टर सीबीआई जांच नहीं होने से मायूस हैं और उन्होंने इसे लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी है.

शेखर सुमन का ट्वीट

शेखर सुमन ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए सबसे पहले लिखा कि, “भगवान की कृपा से यह साबित हो गया है कि जनता की आवाज, भगवान की आवाज होती है. अब यह केस सॉल्व होगा और सुशांत को जस्टिस मिलेगा. दोषियों को सजा मिलेगी और एक नई शुरूआत होगी”. इसके कुछ देर बाद ही शेखर सुमन ने एक और ट्वीट किया.


इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “अगर सुशांत को इंसाफ नहीं मिला तो मैं काफी निराश हो जाऊंगा और इसके बाद मैं कभी किसी के लिए अपनी आवाज नहीं उठाऊंगा और ना ही किसी के लिए लड़ने आऊंगा”. बता दें, इससे पहले भी शेखर सुमन सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस पर कई बार अपनी आवाज उठा चुके हैं.


इससे पहले एक्टर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सबूत गायब हो जाने का डर जाहिर किया था. शेखर ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, “मुझे लगता है कि जब तक केस सीबीआई को दिया जाएगा तब तक सभी सबूत या तो साफ कर दिए जाएंगे या उनके साथ छेड़छाड़ कर दी जाएगी, जिसके बाद सीबीआई के पास जांच करने के लिए कुछ नहीं होगा”.

सुशांत के पिता ने की FIR

बता दें, कल ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवाती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाये, जिसके बाद रिया पर आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306 के तहत केस दर्ज हुआ है. सुशांत के पिता का कहना है कि रिया के साथ मुलाकात से पहले सुशांत एकदम ठीक थे. फिर ऐसा क्या हुआ जो रिया से संपर्क में आने के बाद वे इतने ज्यादा डिस्टर्ब रहने लगे?

सुशांत के पिता ने यह भी बताया कि रिया सुशांत को कंट्रोल करने की कोशिश करती थीं. जब सुशांत ने उनकी बात नहीं मानी तो वे 8 जून को घर से कैश, जेवरात, क्रेडिट कार्ड्स और सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट्स लेकर वहां से चली गईं. वे सुशांत को धमकी देती थीं कि अगर उन्होंने उनकी बात नहीं मानी तो वे उन्हें पागल साबित कर रिपोर्ट्स सार्वजनिक कर देंगी. सुशांत के पिता ने रिया पर सुशांत को धोखा देने का भी आरोप लगाया है.

पढ़ें सुशांत केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री का यह नया आदेश, करण जौहर और महेश भट्ट की मुश्किलें बढ़ा देगा

Back to top button