असल ज़िंदगी में बहुत बोल्ड हैं ‘तारक मेहता’ की अंजली भाभी, एक एपिसोड की लेती हैं इतनी मोटी रकम
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जिसकी लोकप्रियता आपको घर घर देखने को मिल जाएगी। यह शो काफी लंबे समय से चला आ रहा है। इस शो के मुख्य किरदार जेठालाल और दयाबेन लोगों के बीच बहुत फेमस हैं। हालांकि शो की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि शो में काम करने वाले बाकी कलाकारों की पॉपुलेरिटी भी किसी से कम नहीं है। शो के अंदर ‘अंजली भाभी’ का किरदार टीवी एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) निभा रही हैं। वे शो में तारक की बीवी का रोल प्ले कर रही हैं। शो में अंजली भाभी आपको भले ही सिंपल दिखें लेकिन रियल लाइफ में वे बेहद बोल्ड और स्टाइलिश हैं।
न्यूयॉर्क में कर चुकी हैं फिल्म मेकिंग का कोर्स
View this post on Instagram
खबरों की माने तो नेहा ने कुछ समय के लिए अभिनय छोड़ दिया था। दरअसल वे न्यूयॉर्क में फिल्म मेकिंग का एक कोर्स करने चली गई थी। जब वे वहां से लौटी तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में उन्हें काम मिल गया। नेहा मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं। परफॉर्मिंग आर्ट्स में उनका मास्टर्स जबकि ड्रामा में डिप्लोमा भी है।
थिएटर से है प्रेम
View this post on Instagram
नेहा को थिएटर से बड़ा लगाव है। वे टीवी की दुनिया में आने के पहले कई सालों तक गुजराती थिएटर का हिस्सा रही थी। वे भरतनाट्यम भी अच्छे से जानती हैं। डांस करने में उन्हें महारत हासिल हैं। नेहा के पिता एक लेखक हैं। यही वजह थी कि उन्हें एक्टिंग फील्ड में आने में घर वालों का पूरा सपोर्ट मिला।
करियर
नेहा ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में आए सीरियल ‘डॉलर बहू’ से की थी। इसके बाद वे देश में निकला होगा चांद, आयुष्मान, ममता, भाभी, शकुंतला, दिल से दी दुआ.. सौभाग्यवतीभव और वाह वाह क्या बात है जैसे सीरियल में नजर आई। हालांकि उन्हें घर घर पहचान सब टीवी के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से ही मिली।
‘तारक मेहता’ शो की फीस
View this post on Instagram
तारक मेहता शो का एक एपिसोड करने के लिए नेहा करीब 35 से 40 हजार रुपए लेती हैं। वे महीने में 15 दिन शूटिंग करती हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नेहा की कमाई कितनी होगी। इतना पैसा कमाने की वजह से उनकी लाइफस्टाइल भी बड़ी आलीशान है। उनके पास Audi से लेकर BMW तक कई महंगी कारें हैं।
रियल लाइफ में हैं बोल्ड
नेहा आपको तारक मेहता शो में भले सीधी सादी लगे लेकिन रियल लाइफ में वे बेहद बोल्ड हैं। वे इंस्टाग्राम पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं। यहां वे फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें साझा करती रहती हैं।