सुशांत के पहले उनके बड़े भाई की भी हो गई थी मौत, बहन श्वेता ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही ये बात
सुशांत अपनी बहनों के दुलारे थे और मां के जाने के बाद उनकी बहनों ने उन्हें मां वाला प्यार दिया था
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन परिवार के लिए अपने एकलौते बेटे को भूल जाना आसान नहीं है। इन दिनों अक्सर ही सुशांत सिंह राजपूत की बहनें उनसे जुड़ी बातें और यादें फैंस से शेयर कर रही हैं। हाल ही में श्वेता कृति सिंह ने सुशांत को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि सुशांत से पहले भी उनके एक बड़े भाई भी थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
बहन श्वेता ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
श्वेता ने पोस्ट कर लिखा, ‘मुझे हमेशा ये बात बताई गई कि मेरे मम्मी-पाप को एक लड़का चाहिए था। मेरी मां की पहली संतान लड़का ही था। मेरे परिवार में लड़के होने की बहुत खुशी मनाई गई थी, लेकिन ये खुशियां ज्यादा दिनों तक टिकी नहीं रही। महज डेढ़ साल की उम्र में उसका निधन हो गया। अगले बच्चे के समय उन्हें लड़के की ही उम्मीद थी और इसके लिए खूब पूजा और हवन हुआ और व्रत रखे गए, लेकिन फिर मैं हो गई।
श्वेता ने कहा, ‘मेरी मां मुझे लकी मानती थी और मेरे एक साल बाद सुशांत का जन्म हुआ था। मेरे होने के बाद भी मम्मी-पापा मन्नत मांगते रहे और मां भगवती की कृपा से सुशांत हो गया’। श्वेता ने अपने और सुशांत के स्कूल के एक किस्से का जिक्र भी किया। श्वेता ने कहा कि, ‘पहले मैं और सुशांत एक ही बिल्डिंग में लेकिन अलग अलग क्लास में पढ़ा करते थे। इसके बाद जब मैं यूकेजी में गई तो हमारी बिल्डिंग अलग हो गई। एक दिन लंच खत्म होने के बाद मैंने देखा कि मेरा भाई मेरी क्लास में है। उस वक्त हम दोनों 4-5 साल के होंगे। मैं उसे अपनी क्लास में देखकर हैरान हो गई थी’।
सुशांत को मां की तरह पालती थीं श्वेता
आगे श्वेता ने कहा कि जब मैंने सुशांत से पूछा कि वो मेरी क्लास में क्या कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि वो अपनी क्लास में अकेला महसूस कर रहे थे और मेरे साथ रहना चाहते थे। इसके बाद मैंने अपनी टीचर से कहा कि मेरे भाई की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उन्हें यहां बैठने दिया जाए। इसके बाद 2 पीरियड्स के बाद सुशांत अपनी क्लास में चले गए थे। श्वेता ने सुशांत को याद करते हुए लिखा, ‘काश मैं सुशांत को बचा पाती। काश मैं सुबह उठकर भाई को देख पाती और ये ही समझती कि ये सब एक बुरा सपना है और कुछ नहीं।
बहन के करीब थे सुशांत
बता दें कि सुशांत को याद करते हुए श्वेता ने पहले भी एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने सुशांत के साथ हुई बात-चीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इसमें साफ दिख रहा था कि सुशांत अपने जीवन में काफी परेशान चल रहे थे। उन्हें याद करते हुए श्वेता ने लिखा कि मुझे इस बात का अफसोस हो रहा कि मैं उसे उसकी परेशानियों से बचा नहीं पाई। उनके इस कमेंट पर अंकिता लोखंडे ने हार्ट शेप इमोजी रिएक्ट किया है।
गौरतलब है कि सुशांत के जाने के बाद से बॉलीवुड में एक बार फिर नेपोटिजम और आउटसाइडर्स की बहस छिड़ गई है। वहीं फैंस भी लगातार सुशांत के लिए न्याय मांग रहे हैं। सभी सुशांत की मौत का दुख मना रहे हैं। हालांकि जो दुख सुशांत के परिवार को झेलना पड़ रहा है वो तो शायद कोई समझ भी नहीं पाएगा। उनका परिवार इस दर्द से उबरने की कोशिश में लगा हुआ है। हालांकि ये दर्द ऐसा है जो वक्त के साथ कम जरुर होगा लेकिन जाएगा कभी नहीं।