Jokes

मजेदार जोक्स- मास्टर बोला, पप्पू कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ. पप्पू – “मोटा मरता मोटी पे..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1 

पप्पू को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला
भिखारी :- भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब, चार दिन से कुछ नहीं खाया
पप्पू 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले है????
भिखारी :- हां, जी साहब है।
पप्पू :- तो पहले उससे कुछ लेकर खा ले.

Joke-2

मास्टर जी – महान वही है जो हर वक्त दूसरों की मदद करे!
पप्पू – पर सर, परीक्षा के वक्त ना आप खुद महान होते हैं
और ना हमें होने देते हैं…!!!

Joke-3

Joke-4

पप्पू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
पप्पू : हाँ वो भी मुझे पसंद करती है और शादी करना चाहती है.
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू कभी नहीं बना सकता

Joke-5

बॉयफ्रेंड- अगर मुझे करोड़ों रुपये का घाटा हो जाये

तो तुम फिर भी मुझसे शादी करोगी?

गर्लफ्रेंड- क्या तुम्हें सच में करोड़ों रुपये का घाटा

हो गया है?

प्रेमी- नहीं, बस मैं ऐसे ही पूछ रहा था!

प्रेमिका- थैंक गॉड, तब ठीक है तुमसे ही शादी करूंगी.

Joke-6

पप्पू की छत से पानी टपक था वो भी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर
पलंबर ने पूछा – आपको कब पता चला की छत्त से पानी टपक रहा है?
पप्पू बोला – कल रात को जब मेरा पैग एक घंटे तक ख़त्म नहीं हुआ तब!!

Joke-7

Joke-8

पप्पू: हेल्लो अंकल नमस्ते ,सिमरन घर पे है?
अंकल: हां है बेटा, बोलों क्या काम है में बोल देता हु
पप्पू: उसे बोलना “जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी”

Joke-9

एक आदमी चिंटू के घर आया और पूछा

आदमी- तुम्हारे दादाजी कहां हैं?

चिंटू- हमारे दादाजी तो 10 दिन पहले चल बसे

आदमी- कैसे चल बसे, क्या हुआ था उनको?

चिंटू बोला- हुआ तो कुछ नहीं था, योगा कर रहे थे

और करते-करते चले गए…

आदमी- योग करते हुए कैसे चल बसे?

चिंटू- बाबा रामदेव ने बोला कि सांस अंदर लो

और जब मैं कहूं तब छोड़ना…तुरंत लाइट चली गई

और फिर 3 घंटे बाद आई.

तब तक दादाजी चल बसे.

Joke-10

Joke-11

टीचर क्लास में टीटू से पूछती है..

टीचर- बताओ ‘I Love You’ शब्द का आविष्कार

किस देश में हुआ था?

टीटू- सर, चीन में हुआ था

टीचर- वो कैसे?

टीटू- इसमें चाइनीज गुण हैं. न कोई गारंटी,

न कोई वारंटी. चले तो चांद तक, न चले तो

शाम तक.

Joke-12

जो दोस्त मुझे रोज कहता था कि भाई…

तेरे लिए तो जान भी हाजिर है…

आज उसी ने मोबाइल में पासवर्ड
टाइप करते हुए कहा- तू उधर देख…!!!

Joke-13

बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.

पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?

बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?

Joke-14

Joke-15

एक लड़के की दुखभरी कहानी…
जिन घरवालों को मैं बचपन में
सोता हुआ प्यारा लगता था…

आज वही घरवाले सोता हुआ देख कर
मुझे लात मार कर उठाते हैं…!!!

Joke-16

पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से कहा –
इतना मीठा-मीठा बोलती है पड़ोसन,
कसम से शूगर हो गई है…!

गप्पू ने पूछा – फिर कंट्रोल कैसे करते हो?

पप्पू – वो तो शुक्र है बीवी का,
कड़वा-कड़वा बोल के बैलेंस करती है…!!!

Joke-17

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button