अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ में काम कर चुका यह अभिनेता इस वजह से सड़क पर सब्जी बेचने को है मजबूर
कोरोना वायरस (Corona Virus) की मार हर कोई किसी न किसी रूप में झेल रहा है। कोई इस बीमारी से बीमार है तो कोई बेरोजगार है। कोविड-19 के कारण देश की अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा झटका लगा है। इस वायरस के प्रकोप के चलते हर क्षेत्र में नुकसान हुआ है। अब फिल्म इंडस्ट्री को ही ले लीजिए। यहां फिल्मों की शूटिंग रुक सी गई है। एक फिल्म को बनाने में बहुत बड़ी टीम की जरूरत होती है। ऐसे में अधिकतर लोग अब काम के अभाव में बेरोजगार हो गए हैं। बड़े बड़े एक्टर्स तो फिर भी ऐशों आराम से रह रहे हैं लेकिन छोटे मोटे कलाकार कोरोना काल में काम न मिलने की वजह से बहुत परेशानियां झेल रहे हैं।
पेट पालने के लिए सब्जियां बेच रहा यह एक्टर
ऐसा ही एक एक्टर हैं कार्तिक साहू (Kartika Sahoo)। कोरोना काल में काम की कमी होने की वजह से कार्तिक को इन दिनों सब्जियां बेच अपना पेट पालना पड़ रहा है। कार्तिक बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के को-स्टार हैं। उन्होने अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा निर्देशित ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) फिल्म में एक्शन-सीक्वेंस किए हैं। कार्तिक को लगा था कि इतनी बड़ी फिल्म में काम मिलने के बाद उनका करियर और भी आगे बढ़ेगा, लेकिन कोरोना की वजह से सबकुछ बर्बाद हो गया।
17 वर्ष की उम्र में आया था मुंबई
कार्तिक साहू ओड़ीशा के रहने वाले हैं। जब वे 17 साल के थे तब अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गए थे। बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम करने के पहले वे अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुल्कर जैसी बड़ी सेलिब्रिटीज के बॉडीगार्ड के रूप में काम कर चुके हैं।
काम नहीं तो बेच रहे सब्जियां
लॉकडाउन के कुछ समय पहले ही वे जयपुर में अपनी एक फाइट शूटिंग समाप्त कर ओड़ीशा लौट आए थे। फिर कोरोना लहर आ गई और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम ठप्प पड़ गया। अभी धीरे धीरे शूटिंग स्टार्ट हुई है लेकिन कोरोना के डर की वजह से इंडस्ट्री में ज्यादा काम नहीं है। काम न मिलने के कारण ही कार्तिक ने अपना जीवन चलाने के लिए सब्जियां बेचना शुरू कर दिया। वे काम की तलाश में भूवनेश्वर भी गए थे लेकिन कुछ मिल न सका। इन दिनों वे रसूलगढ़ में सब्जियां बेच रहे हैं।
कार्तिक की सब्जी बेचते हुए यह तस्वीरें इंटरनेट पर बड़ी वायरल हो रही है। लोग इनसे सहानुभूति जता रहे हैं। लोग कार्तिक की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है। पिछले कुछ समय में कई एक्टर्स ऐसे भी थे जिन्होने काम के अभाव में खुदखुशी तक कर ली थी। हालांकि यह किसी समस्या का हल नहीं होता है। हर किसी की लाइफ में अच्छा और बुरा दोनों समय आता है। ऐसे में आपको हमेशा जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब कोई एक्टर काम न मिलने पर सड़क पर सब्जी बेच रहा है। इसके पहले भी कई ऐसी खबरें आ चुकी हैं जहां एक एक्टर कोरोना काल में काम की कमी होने के चलते सब्जियां बेचते नजर आया।