सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उनके प्रशंसकों के बीच अभी भी गम पसरा हुआ है. वे अभी भी खुद को उनके मौत के गम से उबार नहीं पाए हैं. फैंस सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. लोग सुशांत की पुरानी तस्वीरें और विडियोज शेयर कर आज भी उन्हें याद कर रहे हैं. वहीं, उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) भी लगातार अपने भाई को याद कर रही हैं. वह लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत को याद करते हुए एक के बाद एक पोस्ट कर रही हैं. ऐसे में कीर्ति ने सुशांत के साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
बता दें, कीर्ति ने एक स्क्रीनशॉट चैट शेयर किया है, जिसमें उनकी बातचीत सुशांत से हो रही है. डेट देखने पर पता चलता है कि ये बातचीत सुशांत की मौत से 4 दिन पहले यानी 10 जून की है. स्क्रीनशॉट और कुछ तस्वीरों के साथ श्वेता ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट भी शेयर की है. इस पोस्ट में वह सुशांत के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात कर रही हैं.
पोस्ट में श्वेता लिखती हैं कि काश मैं तुम्हे हर चीज से सुरक्षित रख पाती. मैं अब भी चाहती हूं कि मैं अपने भाई को देखने के लिए उठूं. मेरे ठीक बगल में मेरा भाई और मुझे एहसास हो कि यह सब एक बुरे सपने से ज्यादा कुछ नहीं है. श्वेता की इस पोस्ट पर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने भी अपना रिएक्शन दिया है. अंकिता ने श्वेता की इस पोस्ट पर हार्ट एमोजी कमेंट किया है.
श्वेता ने किया भाई सुशांत को याद
अपने पोस्ट में भाई सुशांत के बारे में बात करते हुए श्वेता लिखती हैं, “मुझे हमेशा से यह कहा जाता था कि मां और पापा एक बेटा चाहते थे, क्योंकि मम्मा का पहला बच्चा एक बेटा था, जिसे उन्होंने डेढ़ साल की उम्र में ही खो दिया. मेरे पहले सिब्लिंग से मेरी कभी मुलाकात नहीं हुई. लेकिन मां और पापा को अपने दूसरे बेटे के लिए बहुत उम्मीदें थीं. उन्होंने मन्नत मांगी और मां भगवती की करीब दो साल तक पूजा भी की. जब दिवाली के दिन मैं पैदा हुई तो उन्होंने मुझे भाग्यशाली माना और लक्ष्मी जी बताया. उन्होंने अपनी साधना जारी रखी और एक साल बाद मेरे भाई का जन्म हुआ. शुरुआत से ही वह काफी प्यारा था और अपनी मुस्कान से सबका दिल जीत लेता था”.
श्वेता ने आगे लिखा, “मैं अपने छोटे भाई के लिए बहुत प्रोटेक्टिव थी, क्योंकि मुझे लगता था कि मैं ही उन्हें इस दुनिया में लाने के लिए जिम्मेदार हूं. हम एक साथ खेलते, नाचते, पढ़ते, सोते और हर चीज एक साथ करते थे, इससे लोग यह भूल गए थे कि हम दो अलग-अलग इंसान हैं”. स्कूल के दिनों को याद करते हुए श्वेता ने लिखा, “जब स्कूल में हमारी बिल्डिंग अलग-अलग हो गई. एक दिन लंच के बाद मैंने अपने भाई को अपनी क्लासरूम में देखा. हम जब 4/5 साल के ही थे. मैं उन्हें देखकर हैरान भी थी और खुश भी थी. मैंने उनसे पूछा कि वो यहां कैसे, क्योंकि मेरी बिल्डिंग उनकी बिल्डिंग से करीब आधा किलोमीटर दूर थी. भाई ने मुझे बताया कि वह अकेला महसूस कर रहे थे और मेरे साथ रहना चाहते थे”. इसके अलावा भी कई सारी बातें श्वेता ने अपने पोस्ट में लिखी हैं.
हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनके पिता फज के साथ नजर आ रहे थे. तस्वीर में वह फज के साथ खेल रहे थे. पिता और फज की तस्वीर को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा था- डैड विद फज. श्वेता की यह पोस्ट देख सुशांत के फैंस बेहद खुश हुए थे. गौरतलब है कि सुशांत अपने डॉगी फज के बेहद करीब थे और उससे बहुत प्यार करते थे. ऐसे में फैंस को यह बात सता रही थी कि सुशांत के जाने के बाद फज की जिम्मेदारी कौन लेगा.