Interesting

एक से ज्यादा बीवियां चाहिए तो इस मेट्रीमोनी साइट पर आइए

हालांकि चायवाला का यह आइडिया विवादों में आ गया है। ब्रिटेन में बहुविवाह कानूनी रूप से अपराध है। ऐसे मामलों में आरोपितों को सात साल की जेल का प्रावधान है।

इस मामले के सामने आने के बाद ब्रिटेन के मुस्लिम सांसद खालिद महमूद खासे नाराज हैं। उन्होंने आजाद के आइडिया और उनकी मेट्रीमोनी वेबसाइट को बकवास करार दिया है।

खालिद ने द सन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘उन्हें लग रहा है कि वह सही कर रहे हैं। लेकिन यह गलत है और अपराध भी। ऐसी वेबसाइट बनाकर वह खुद को आर्थिक रूप से भी कमजोर करेंगे। यह रिस्क का काम है।’

मेट्रीमोनी के लिए चायवाला को गुड मॉर्निंग ब्रिटेन नाम के टीवी शो पर भी खासी फजीहत झेलनी पड़ी थी। हालांकि इससे बचने के लिए चायवाला तर्क दे रहे हैं कि इस्लाम में चार शादियां करने का हक है। यह कोई गैरकानूनी काम नहीं है।

डेली मेल को दिए इंटरव्यू में आजाद चायवाला ने कहा है कि अगर कोई शख्‍स एक से अधिक बीवियां चाहता है तो इसमें क्या गलत है। उसे यह हक दिया जाना चाहिए।

Previous page 1 2
Back to top button