Viral

Funny Pics: लड़की बोली मेरी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर उसे सुंदर बना दो, लोग भयंकर मजे ले गए

इंटरनेट एक ऐसी जगह बन गई है जहां हर कोई अच्छा दिखना पसंद करता है। एक जमाना था जब इंटरनेट का अधितर इस्तेमाल सिर्फ जरूरी जानकारी हासिल करने या ई-मेल वैगराह करने के लिए ही किया जाता था। लेकिन आज के जमाने में तो युवा पीढ़ी अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर भी बिताना पसंद करती है। आज के जमाने में सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पाना चाहता है। इस चक्कर में वे अपनी रियल फोटो अपलोड करने की बजाए एडिट की हुई तस्वीर डालना पसंद करते हैं।

फोटो एडिट करने से आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है और बैकग्राउंड को भी बदलकर सुंदर बनाया जा सकता है। हालांकि हर किसी के पास इस तरह की एडिटिंग स्किल नहीं होती है। शायद यही वजह थी कि @KyuHaiYe नाम की एक महिला ट्विटर यूजर ने लोगों से एक मदद मांग ली। उन्होने ऑनलाइन अपनी एक फोटो शेयर कर कहा कि ‘क्या कोई इस फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकता है, ताकि ये और भी सुंदर दिखे।


लड़की की इस रिक्वेस्ट के बाद कई लोगों ने उसके पीछे का बैकग्राउंड चेंज कर दिया। हालांकि कुछ ऐसे महान लोग भी थे जिन्होने लड़की के भयंकर मजे ले लिए। अब आप तो जानते ही हैं इंटरनेट पर कैसे लोग दूसरों के मजे लेने के लिए एक पांव पर ही बैठे रहते हैं। जरा एक नजर इन फोटोज पर दौड़ाएं, आपको मजा नहीं आए तो कहना।

सड़क से उठा के हिरोइन बनाऊंगा।

सुबह सुबह की ताजी खुशबू..

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल..

लो ये तो अब गन्ने के खेत में आ गई।

ट्रम्प साहब यहां भी शुरू हो गए।

हमने तो सुना था एल्बर्ट आइंसटाइन पढ़ाई में अच्छे थे। फिर ये सब?

लोगों से मदद मांगने के बाद लड़की ‘मैं … हूं जो इसमें आई।’

जॉनी भैया के तो मजे हो गए.. या फिर कहे लड़की के मजे हो गए..

किसी को गुप्त रोग हो तो लड़की से संपर्क करे।

मास्क पहनती नहीं और ऐसी पोस्ट करती हो।

कुछ और मजेदार बैकग्राउंड..

वैसे ऐसा नहीं है कि इंटरनेट पर सभी ने मजे ही लिए। इनमें से कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होने लड़की की मदद की और उसकी तस्वीर के बैकग्राउंड को चेंज कर सुंदर भी बनाया। चलिए कुछ उन तस्वीरों को भी देख लेते हैं।

आशा करते हैं कि आपको यह तस्वीरें पसंद आई होगी। वैसे यदि आपको मौका मिले तो आप लड़की के बैकग्राउंड में कौन सी फोटो लगाते हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए। साथ ही यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूले। आज के समय में हर कोई टेंशन में चल रहा है। इस तरह की फनी पोस्ट देख उनका भी थोड़ा बहुत मनोरंजन हो जाएगा।

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी ने अपनी तस्वीर को सुंदर बनाने को ऑनलाइन मदद मांगी और लोगों ने उसके मजे ले लिए। इसके पहले भी इस तरह का वाक्या हो चुका है।

Back to top button