सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा ने IMDB पर बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड, ट्वीटर पर भावुक हुए फैंस
हमें कब जीना है और कब मरना है ये हम तय नहीं करते, लेकिन हमें जीना कैसे है ये हमारे हाथ में है
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा कल यानी 24 जुलाई को शाम 7: 30 बजे रिलीज हो गई। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सभी के लिए मुफ्त में रिलीज की गई थी। फिल्म देखने के बाद फैंस अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर हर तरफ इस वक्त सुशांत की ही चर्चा है। फैंस सोशल मीडिया से लेकर रेटिंग एप्स तक इसे सबसे ऊंचे स्थान पर पहुंचा रहे हैं। फैंस के चलते ही फिल्म ने IMDB Rating पर भी अपना रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि एक समय ऐसा भी आया था जब फिल्म को 10 में से 10 की रेटिंग मिली थी। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ फैंस ने ट्वीटर पर अपनी भावनाएं भी जाहिर की हैं।
IMDB पर बना ये जबरदस्त रिकॉर्ड
बता दें कि ‘दिल बेचारा’ पहले थिएटर मे रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा। चूंकि ये सुशांत की आखिरी फिल्म थी और उसे ज्यादा से ज्यादा दर्शक देख पाएं इसके लिए फिल्म को सब्सक्राइबर और नॉन सब्सक्राइबर दोनों के लिए मुफ्त में रिलीज किया गया। अब इस फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों का जबरदस्त प्यार देखने को मिला है।
10/10
For you Sushi ❤️????.
Shine on my start.
The brightest star on the sky.#IMDb#SushantSinghRajput #JusticeForSushant pic.twitter.com/vwzipmKM0m— Sibangi Hazra (@HazraSibangi) July 24, 2020
यूजर्स ने फिल्म के बारे में कमेंट करते हुए लिखा कि दिल बेचारा एक बेहतरीन फिल्म है। मैं और मेरा परिवार इस फिल्म को देखने को बाद हम सभी रो रहे हैं। एक ने लिखा कि इस फिल्म ने मुझे तोड़ दिया और खासकर इस फिल्म के आखिरी हिस्से ने मुझे रुला दिया। सुशांत तुम्हारी मुस्कान…..क्यों सुशांत?
That’s what we call a tribute to #SushantSinghRajpoot
His presence will be missed and remembered.
10/10 on #IMDb
Record breaking.
Never ever happened to any movie. #DilBechara pic.twitter.com/BlbwKKziC5— Kangana Ranau.t (@Kangana_Ra) July 24, 2020
सुशांत को याद कर फैंस हुए भावुक
एक यूजर ने फिल्म के डायलाग को लिखते हुए कहा कि, ‘अभी दिल बेचारा फिल्म देखी। हमें कब जीना है और कब मरना है ये हम तय नहीं करते, लेकिन हमें जीना कैसे है ये हमारे हाथ में है। सुशांत आप हमेशा याद किए जाएंगे’।
Awesome movie “Dil Bechara” me and my family was continuing weeping it’s unbearable watching him lastly ?
— Sameer Sinha (@SameerS49871582) July 24, 2020
एक ने लिखा कि, मानव से मैनी तक उसने एक बार फिर हमारा दिल जीत लिया। इस फिल्म को ढेर सारा प्यार। हालांकि ये बात मुझे दुखी करती है कि वो अह हमारे बीच नहीं हैं। हमने एक सितारा खो दिया और हम सब आपको मिस कर रहे हैं’।
Just saw the movie “Dil Bechara”❤️❤️❤️
“We don’t get to decide when we’re born or when we die. But we do get to decide how we live or lives.”
~ Dil BecharaSushant Singh Rajput shall always be remembered. #DilBecharaDay pic.twitter.com/zy2lw9uSf5
— Sneha Gogoi (@snehagogoi16) July 24, 2020
इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी नजर आई हैं। ये संजना की डेब्यू फिल्म है। इसके अलावा फिल्म में स्वास्तिका मुखर्जी, शाश्वत चटर्जी और साहिल वेद ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है। बतौर डायरेक्टर ये उनकी डेब्यू फिल्म है। गौरतलब है कि मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म ‘काय पो छे’ में कास्ट किया था।
From manav to manny… He took away our hearts once again.
So much love for this movie nd he is not here to witness it makes me sad but so much love bcz he is not here, it makes me more sad
We lost a star
Nd Yes we r missing u ?❤#SushantSinghRajput #DilBechara pic.twitter.com/tp0k7o8FC1— Kartik ?? (@BoyWithSmiles_) July 24, 2020
फिल्म में दो कैंसर मरीजों की लव स्टोरी दिखाई गई है। संजना ने फिल्म में किजी बासु का किरदार संजना ने निभाया है जो थॉयराइड कैंसर से जूझ रही हैं। वहीं सुशांत ने मैनी का किरदार निभाया है, जो कैंसर से पीड़ित है। मैनी किजी की जिंदगी में खुशियां और प्यार ले आता है, लेकिन किजी के जीवन में सबसे बड़ा दुख भी मैनी ही लाता है। फिल्म की आगे की कहानी क्या है ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।