निया शर्मा ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पहनी ऐसी ड्रेस कि देखने वालों को भी आ गई शरम
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को छोटे पर्दे की सबसे बोल्ड अभिनेत्री कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा। निया का असली नाम नेहा शर्मा है। उन्होने अपने टीवी करियर की शुरुआत स्टार प्लस के ‘काली’ सीरियल से की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ सीरियल से मिली थी। इसके बाद वे जमाई राजा, इश्क में मरजावा और नागिन जैसी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं।
निया का बोल्ड अवतार हुआ वायरल
निया को फैंस अक्सर टीवी पर बेहद सिंपल अवतार में ही देखते आए हैं। ऐसे में उनका सोशल मीडिया पर स्विम सूट पहने बोल्ड अंदाज देख हर किसी को झटका लगा है। निया ने सफ़ेद रंग के स्विम सूट में कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इसमें वे हद से ज्यादा हॉट एंड बोल्ड लग रही हैं।
फैंस को पसंद नहीं आया नया लुक
निया का यह नया लुक फैंस को कोई खास पसंद नहीं आया है। वे निया के इस तरह छोटे कपड़े पहनने और बॉडी का शो ऑफ करने से नाराज हैं। निया को कमेन्ट में भयंकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं। जैसे एक यूजर लिखता है ‘जमाई राजा में इन्हें देखा था, विश्वास नहीं होता कि ये इतनी बेशर्म हो गई हैं’। फिर एक अन्य यूजर कहता है ‘क्या इतने घटिया कपड़े पहने बगैर टीवी में काम नहीं मिलता है?’ फिर एक और यूजर निया को ताना मारते हुए कहता है ‘आप ने इतने कपड़े भी क्यों पहने हैं?’ एक कमेंट आता है ‘क्यों अपनी इज्जत की धज्जियां उड़वाती हो? बड़ा शौक है छाती दिखाने का’।
ब्राइडल लुक भी देख लें
View this post on Instagram
आप लोगों ने अभी अभी निया का बोल्ड एंड हॉट अवतार तो देख लिया। अब जरा एक बार उनका संस्कारी रूप भी देख लीजिए। इस तस्वीर में वे ब्राइडल लुक में दिखाई दे रही हैं। इसे निया ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। यह उनके ‘नागिन 4’ के एक सीन का लुक लगता है।
बचपन में थी ऐसी
निया ने एक और तस्वीर भी साझा की थी जिसमें वे खुद को बचपन के लुक से कंपेयर करती हैं। वे अपने फैंस से पुछती हैं कि ‘किसने ज्यादा अच्छे कपड़े पहने हैं? मैंने या मेरे छोटे अवतार ने?’
View this post on Instagram
वैसे आप लोगों को निया का यह बोल्ड लुक कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। आजकल बहुत ही एक्ट्रेस इस तरह के हॉट लुक शेयर कर मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं। इस पर आपकी क्या राय है?