बांसुरी की धुन सुनते ही बेड से खड़े हो गए कोरोना मरीज, करने लगे ऐसी हरकत कि हर कोई देखता रह गया
कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण पूरे विश्व में दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत भी इसकी चपेट में बुरी तरह से आ चुका है। अभी तक इंडिया में कोविड-19 मरीजों का आकड़ा 12 लाख 90 हजार के ऊपर जा पहुंचा है। हालांकि इसमें से 8 लाख 17 हजार से अधिक लोग कोरोना को हरा कर ठीक भी हो चुके हैं। सामान्य तौर पर कोरोना से संक्रमित होने के बाद मरीजों को हॉस्पिटल में रखा जाता है। लेकिन अस्पताल में बेड्स की कमी को देखते हुए देशभर में कई क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Centre) भी बनाए गए हैं। इन सेंटरों में उन लोगों को रखा जाता है जिनमें कोरोना के कोई सिरियस लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।
कोरोना होने का एक साइड इफैक्ट दिमागी डर भी है। कई लोग बस कोरोना नाम सुनकर ही सदमें में आ जाते हैं। क्वारंटीन सेंटर या हॉस्पिटल में बैठे बैठे उनका यह टेंशन और भी बढ़ जाता है। ऐसे में कोरोना मरीजों को अपना दिमाग शांत और पॉज़िटिव रखना चाहिए। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बस इसका समझदारी से सामना करना होता है। इस बीच कोरोना मरीजों को खुश रखने के लिए असम (Assam) के एक क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Centre) में बड़ा आनंदमय नजारा देखने को मिला।
क्वारंटीन सेंटर में बजी बांसुरी
दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक विडियो बहुत पसंद किया जा रहा है। यह विडियो असम के डिब्रूगढ़ के एक क्वारंटीन सेंटर का है। विडियो में देखा जा सकता है कि एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज बांसुरी बजाकर सबका मनोरंजन करता है। उसकी बांसुरी से निकली मधुर धुन को सुन वहां मौजूद अन्य कोविड-19 मरीज खुशी से झूम उठते हैं। वे कभी ताली बजाते हैं तो कभी नाचने और गाने लगते हैं। इस बांसुरी की धुन से वहां का माहोल खुशनुमा बन जाता है। विडियो में लोग असम का फोक डांस भी करते हैं।
देखें विडियो
#WATCH Coronavirus patients dance and sing at a quarantine centre in Dibrugarh, Assam. (23.07.20) pic.twitter.com/SBjtIrSdks
— ANI (@ANI) July 24, 2020
इस विडियो को अब तक 24 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। लोगों को स्ट्रेस दूर करने का यह अंदाज बड़ा पसंद आ रहा है। बता दें कि इसके पहले मुंबई की एक डॉक्टर भी पीपीई किट पहन डांस कर चुकी है। उनके डांस करने का मकसद भी बाकी डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाना था। आप उस वायरल विडियो को भी यहां देख सकते हैं।
विडियो अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूले।