सुशांत की पीठ पर बने टैटू में छुपा था एक खास मैसेज, मौत के बाद उठा इस राज से पर्दा
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उनके प्रशंसकों के बीच अभी भी गम पसरा हुआ है. वे अभी भी खुद को उनके मौत के गम से उबार नहीं पाए हैं. फैंस सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. लोग सुशांत की पुरानी तस्वीरें और विडियोज शेयर कर आज भी उन्हें याद कर रहे हैं. इसी बीच सुशांत के टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सुशांत का यह पहला टैटू था. उन्होंने इसे अपनी पीठ पर बनवाया था.
आपको बता दें एक खास वजह से यह टैटू सुशांत के बेहद करीब था. दरअसल, सुशांत की पीठ पर जो टैटू बना था, उन्होंने उसे अपनी मां को समर्पित किया था. टैटू का उनकी मां के साथ खास कनेक्शन था. पहले भी यह बात सामने आ चुकी है कि सुशांत अपनी मां के बेहद करीब थे और मां के निधन के बाद वे लगभग टूट गए थे. मां के जाने के बाद जैसे-तैसे उन्होंने खुद को संभाला और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई.
मां के लिए था पहला टैटू
इतना ही नहीं, सुशांत के इन्स्टाग्राम को देखेंगे तो पाएंगे कि आखिरी पोस्ट भी उनका अपनी मां के ही नाम था. बता दें, सुशांत ने अपना पहला टैटू साल 2016 में बनवाया था. ऐसे में अब इस टैटू को लेकर रोचक कहानी और इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जब सुशांत 16 साल के थे तभी उनकी मां दुनिया छोड़ चली थीं. उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था. मां की याद में उन्होंने अपनी पीठ पर यह टैटू बनवाया था.
छुपा था खास मैसेज
यह टैटू बनवाने के बाद सुशांत ने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. साथ ही इसे उन्होंने डिकोड भी किया था. सुशांत ने टैटू की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, “5 एलिमेंट्स, मां और मैं”. यदि आप इस टैटू को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि त्रिकोण (ट्रायंगल) के बीच एक छोटा बच्चा और उसकी मां है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस टैटू को सुशांत अपनी गर्दन पर बनवाना चाहते थे. उन्होंने इस बारे में जब अपनी बहन को बताया तो उन्होंने इसे पीठ पर बनवाने का आईडिया दिया. वहीं, एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा था कि सुशांत को बहुत मन्नतों के बाद उन्होंने पाया था. सुशांत 4 बहनों के इकलौते भाई थे. सुशांत सबके लाडले भी थे. ऐसे में जवान बेटे और भाई के जाने से परिवार अब भी सदमे में है.
14 जून को की थी आत्महत्या
गौरतलब है कि बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनकी बॉडी को सबसे पहले उनके नौकर ने देखा था और पुलिस को सूचना दी थी. सुशांत सिंह राजपूत के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था, जिसके बाद बीते 15 जून को मुंबई में ही शाम 4:00 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पढ़ें करण जौहर की अगली फिल्म में काम करने से आलिया भट्ट ने कर दिया इनकार, जानें क्या है मामला