इस अभिनेत्री के एहसान तले अब तक दबे हैं मनोज कुमार, क़र्ज़ चुकाने की अब तक करते हैं कोशिश
मनोज कुमार फिल्मों से काफी लंबे समय से दूर हैं और आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं
हिंदी सिनेमा के प्रतिभावान कलाकार और भारत कुमार नाम से मशहूर एक्टर मनोज कुमार आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को हुआ था। 83 वर्षीय मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। अपने एक्टिंग से वो लोगों के बीच फेमस तो थे ही अपने गुड लुक्स के कारण लड़कियों के बीच भी मनोज काफी पसंद किए जाते थे। आज मनोज फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनके जीवन से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा है जो उन्होंने कभी साझा किया था। आपको बताते हैं क्या है वो किस्सा।
नंदा के साथ मनोज ने किया काम
मनोज कुमार ने बहुत सी हीरोइनों के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था, लेकिन नंदा उनके जीवन में काफी अहम रहीं। खूबसूरत अदाकारा नंदा का निधन 25 मार्च 2014 को हुआ था। वो 60 और 70 के दशक की मशहूर हीरोइन थीं। नंदा को याद करते हुए मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अभिनेत्री का उन पर उधार था जो अंत समय तक वो नहीं चुका पाए।नंदा को याद करते हुए मनोज कुमार ने कहा था, ‘मैंने उनके साथ पहली फिल्म ‘बेदाग’ की थी। वो मुझसे काफी सीनियर थीं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी इस बात का एहसास नहीं होने दिया’। एक औरत में जो ममता होती है वो नंदा जी में साफ झलकती थी। नंदा मनोज के साथ कई फिल्मों में रहीं।
दूसरी फिल्म का जिक्र करते हुए मनोज ने कहा कि, ‘बेदाग के बाद नंदा और मैंने जो फिल्म साथ में की थी वो ‘गुमनाम’ थी। निर्माताओं के कहने पर मैं उस फिल्म का निर्देशक भी बना था। ऐसे में मुझे नंदा जी जैसे बड़े कलाकार को निर्देश भी देने थे। ये सब आसान नहीं था, लेकिन नंदा जी ने इतनी विनम्रता के साथ काम किया कि उस दिन के बाद से मैं उनका कायल हो गया।
इस एहसान तले आज भी दबे हैं मनोज
मनोज और नंदा की एक फिल्म उन दिनो खूब चर्चा में आई थी। उस फिल्म का नाम था ‘शोर’। मनोज कुमार ने बताया कि इस फिल्म के लिए वो पहले शर्मिला टैगोर को लेने वाले थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। मनोज कुमार ने आगे कहा कि, ‘फिर मैंने स्मिता पाटिल को इस किरदार को करने के लिए प्रस्ताव भेजा पर उन्होंने मना कर दिया। फिल्म की हीरोइन तय ही नहीं हो पा रही थी। उस वक्त मेरी पत्नी शशि ने मुझसे कहा कि आप नंदा को क्यों नहीं ले लेते? इस पर मैंने कहा था कि वो इतनी बड़ी स्टार हैं और जिस काम को और लोगों ने मना कर दिया हो वो क्यों करेंगी’?
आगे मनोज ने कहा कि, ‘ फिर मैंने अपनी पत्नी के कहने पर उन्हें फोन किया। नंदा जी ने मुझे घर पर बुलाया और कहा कि मैं एक शर्त पर आपकी ये फिल्म करुंगी और वो ये शर्त है कि इस फिल्म के लिए मैं आपसे एक भी रुपए नहीं लूंगी’।मनोज ने कहा, ‘किसी के एहसान का बदला आप नहीं चुका सकते, लेकिन फिर मैंने हर कोशिश की थी कि नंदा जी की एहसान उतार सकूं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया’। बता दें कि मनोज कुमार ने कई हिट फिल्मों में काम किया जिसमें शहीद, हरियाली और रास्ता, उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, पूरब और पश्चिम जैसी फिल्में शामिल हैं।