Jokes

मजेदार जोक्स- मुझे अजीब सी बीमारी हो गई है, डॉक्टर – कौन सी बीमारी? मेरी बीवी..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1 

एक महाकंजूस अपने बेटे को पीट रहा था…
पड़ोसी- क्यों पीट रहे हो इस मासूम को?
कंजूस- ये और मासूम?
अरे! एक नंबर का शरारती है ये, मैंने इसे
1-1 सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ने को कहा था।
चप्पल कम घिसेगी…
नालायक, 2-2 सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ा
पजामा फट गया…

Joke-2

Joke-3

पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हो गया…
पत्नी- अब मैं 10 तक गिनूंगी… अगर, तुम ना बोले तो… मैं जहर खा लूंगी
पत्नी- एक…
पति- खामोश
पत्नी- दो…
पति- फिर भी चुप्प
पत्नी- बोलो ना प्लीज…
पत्नी का रोना शुरू…
पति- गिनती गिन… गिनती
पत्नी- शुक्र है! आप बोले तो,
नहीं तो, मैं जहर खाने ही वाली थी…

Joke-4

अजय: आपके बेटे की शादी तो तय हो हुई थी, फिर टूट कैसे गई?
विजय: क्या बताएं, लड़का तो इंजीनियर है लेकिन उसने फेसबुक पर डाल दिया था, मैं भी चौकीदार।
जब बच्चा जमीन पर गिरकर रोने लगता है तो घरवालों का रिएक्शन…
विदेशों में: Baby Dont Cry बोलकर चॉकलेट पकड़ा देते हैं।
भारत में: जमीन को दो बार मारते हुए। ले मार दिया जमीन को अब चुप हो जा।

Joke-5

Joke-6

टीचर ने एक गधे के सामने
एक बाल्टी पानी
और
एक बोतल शराब रखी…
गधा सारा पानी पी गया

टीचर ने बच्चों से पूछा
तो तुमने क्या सीखा ?

बच्चे – जो शराब नहीं पीता वो गधा है…!!

Joke-7

पत्नी को उदास देखकर पति ने पूछा – तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो,
गुमसुम बैठी हो… क्या सोच रही हो?
पत्नी बोली – नहीं ऐसी कोई बात नहीं है,
बस कुछ दिनों से मुझे यह चिंता सता रही है कि
आखिर क्या कसर रह गई है मेरी ‘कोशिशों’ में जो
शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो…!!

Joke-8

Joke-9

चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।

बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।

चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।

बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।

चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।

बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।

चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।

बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!!!

Joke-10

पप्पू अंडरवियर लेने दुकान पर गया।
दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया।
पैसे सुनकर पप्पू बोला: यार रोज पहनने वाला दिखाओ, पार्टीवियर नहीं चाहिए।

Joke-11

Joke-12

डॉक्टर – तबियत कैसी है..?

मरीज – पहले से ज्यादा खराब है…

डॉक्टर – दवाई खा ली थी.?

मरीज – खाली नहीं थी भरी हुई थी…

डॉक्टर – मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?

मरीज – जी आप ही से तो ली थी…

डाक्टर – बेवकूफ !! दवाई पी ली थी ?

मरीज – नहीं जी, दवाई नीली थी…

डॉक्टर – अबे गधे !! दवाई को पी लिया था ?

मरीज – नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था…

डॉक्टर – उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुंह में रख लिया था?

मरीज – नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..

डॉक्टर – अबे क्या मार खायेगा..?

मरीज – नहीं दवाई खाऊंगा…

डॉक्टर – निकल भाई, तू पागल कर देगा…

मरीज – जा रहा हूं, फिर कब आऊं..?

डॉक्टर – मरने के बाद…

मरीज – मरने के कितने दिन बाद?

डॉक्टर बेहोश।

Joke-13

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button