महमूद…वो शख्स जिन्होंने सेट पर सुपरस्टार राजेश खन्ना को थप्पड़ मारकर उनका स्टारडम भूला दिया
राजेश खन्ना भारत के पहले सुपरस्टार थे लेकिन महमूद के लिए वो सिर्फ एक एक्टर थे जिन्होंने उनकी फिल्म साइन की थी
महमूद 50 के दशक के एक ऐसे दिग्गज कलाकार थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि कॉमेडी किंग भी बने।महमूद ने कड़े संघर्ष के बाद से फिल्मों में जगह बनाई थी। उन्होंने बतौर बाल कलाकार फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था, लेकिन उन्हें सफलता ‘परवरिश’ फिल्म से मिली थी। महमूद एक बेहतरीन कलाकार तो थे, लेकिन स्वभाव के बड़े गुस्सैल थे। एक्टिंग के साथ-साथ महमूद फिल्म डॉयरेक्शन का काम भी बखूबी करते थे। उनके गुस्से का एक किस्सा ऐसा भी है जो आने वाली पीढ़ियां भी कभी नहीं भूल पाएंगी। वो किस्सा उस वक्त का है जब सेट पर सबके सामने महमूद ने सुपरस्टार राजेश खन्ना को थप्पड़ मार दिया था।
सेट पर लेट आते थे राजेश खन्ना
राजेश खन्ना को इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की थी और लोगों को अपनी अदाकारी का दीवाना बना दिया था। राजेश खन्ना ने बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में दी थी और ये रिकॉर्ड आज भी काका के पास ही बरकरार है। राजेश खन्ना एक सफल कलाकार थे, लेकिन कहा जाता है कि उन्हें अपनी स्टारडम का बहुत घमंड था। उन दिनों राजेश खन्ना ने सीनियर एक्टर और डाय़रेक्टर महमूद के साथ फिल्म ‘जनता हवलदार साइन’ की थी।
1979 की फिल्म ‘जनता हवलदार’ के निर्देशक महमूद थे और साथ में राजेश खन्ना के को-एक्टर भी थे। इस फिल्म में हेमा मालिनी लीड रोल में थीं। जनता हवलदार की शूटिंग महमूद अपने फार्म हाउस में कर रहे थे। एक दिन महमूद के बेटे की मुलाकात राजेश खन्ना से हुई और वो हैलो बोलकर निकल गए। राजेश खन्ना तब तक बहुत बड़े स्टार बन चुके थे। कहा जाता है कि राजेश महमूद के बेटे की इस बात से खफा हो गए थे कि वो सिर्फ हैलो बोलकर निकल गए थे।
महमूद ने मारा था राजेश खन्ना को थप्पड़
इसके बाद राजेश खन्ना सेट पर देर से आने लगे। राजेश खन्ना इस वजह से सेट पर लेट आते थे या वजह कुछ और थी ये तो नहीं पता, लेकिन इससे शूटिंग पर असर पड़ने लगा। महमूद रोजाना राजेश के लिए घंटों इंतजार करते थे। राजेश खन्ना की रोज सेट पर लेट आने की आदत बन चुकी थी। ऐसे में एक दिन महमूद ने गुस्से में राजेश खन्ना को थप्पड़ जड़ दिया। महमूद ने राजेश से कहा- आप सुपरस्टार होंगे अपने घर के, मैंने फिल्म के लिए आपको पूरा पैसा दिया है और आपको ये फिल्म पूरी करनी पड़ेगी।
उस दौर में जब राजेश के ऊपर लड़कियां फूल फेंकती थी और लड़के उनकी स्टाइल कॉपी करते थे तब किसी स्टार ने राजेश खन्ना को थप्पड़ मारा था। हालांकि इसका असर भी देखने को मिला और राजेश ने फिल्म की शूटिंग सही समय पर पूरी की। राजेश खन्ना आगे और सफल कलाकार बनें वहीं महमूद भी 5 दशक तक लोगों को हंसाते रहे। आखिरकार 23 जुलाई 2004 को महमूद हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए।