सुशांत से संजना की हमदर्दी पर फूटा कंगना का गुस्सा, बोली- ‘ज़िंदा था तो क्यों नहीं निभाई दोस्ती’
बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों नेपोटिज्म और डिसक्रिमिनेशन को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर हमलावर हैं। सुशांत के निधन से कंगना काफी दुखी हैं और लगातार कह रही हैं कि सुशांत के मौत की वजह बॉलीवुड में फैला नेपोटिज्म है। इसी नेपोटिज्म और खेमेबाजी को आधार बनाकर कंगना पिछले तकरीबन 1 माह से बॉलीवुड सितारों के खिलाफ जमकर बोल रही हैं। इन दिनों तो उन्होंने सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और हर उस शख्स को अपने निशाने में ले रही हैं, जिन्होंने सुशांत जैसे उभरते सितारे को उभरने से पहले ही दबा दिया। इसी कड़ी में उन्होंने संजना सांघी को भी निशाने में लिया है।
बता दें कि संजना सांघी सुशांत के आखिरी फिल्म दिल बेचारा की को-स्टार हैं। कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो साझा कर उन्हें जमकर लताड़ा है। उन्होंने अभिनेत्री संजना से सवाल पूछते हुए कहा है कि आपने ये दोस्ती तब क्यों नहीं दिखाई जब सुशांत जिंदा थे? क्यों संजना सांघी ने सुशांत पर लगे झूठे #MeToo आरोपों की सफाई देने में इतना समय लगाया? क्या संजना सांघी ने ये सब जानबूझकर किया? क्यों वो इतने लंबे समय तक चुप रहीं?
कंगना ने संजना पर साधा निशाना
अपने ट्वीट के जरिए कंगना ने लिखा है कि जब सुशांत द्वारा संजना के हैरेशमेंट की खबरें आम हो गई थीं, तब क्यों संजना ने सबके सामने आकर सफाई नहीं दी? जब सुशांत जिंदा थे तब क्यों संजना ने सुशांत के साथ अपनी दोस्ती को इतनी शिद्दत से पेश नहीं किया? इसके अलावा मुंबई पुलिस को भी ट्वीट में टैग किया गया है और सवाल पूछा गया है कि इसकी पड़ताल होनी चाहिए या नहीं? कंगना ने अपने ट्वीट में एक आर्टिकल भी टैग किया है, जिसमें कहा गया है कि कैसे संजना ने सुशांत पर #MeToo का आरोप लगाया था, जिसकी वजह से दिल बेचारा की शूटिंग बीच में ही रूक गई थी।
Many blinds claimed tht Sushant raped Sanjana,such news abt her harassment wr common in those days,Why Sanjana took her own sweet time to clarify?Why she nvr spoke so passionately abt her friendship with him when he ws alive? @mumbaipolice cn investigate?https://t.co/C2wvzuXuGU
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 22, 2020
‘मैंने नहीं लगाए थे सुशांत पर #MeToo के आरोप’ – संजना सांघी
बता दें कि मुंबई पुलिस संजना से #MeToo के संबंध में पूछताछ कर चुकी है, पुलिस ने संजना से तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ की थी। पुलिस को दिए अपने बयान में संजना ने कहा था कि उन्होंने सुशांत पर कोई आरोप नहीं लगाया था और ना ही ऐसी कोई घटना हुई थी। दरअसल साल 2018 में #MeToo मूवमेंट के दौरान किसी ने ये अफवाह उड़ा दी थी कि सुशांत ने संजना को गलत तरीके से छुआ था।
संजना के बयान के मुताबिक उस दौरान वो अमेरिका में थीं और उन्हें तो इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी। उनका कहना था कि किसी ने मेरा नाम लेकर सुशांत पर इस तरह के झूठे आरोप लगाए थे। और फिल्म की शूटिंग रूकी नहीं थी बल्कि फिल्म के एक हिस्से के शूट के बाद अगले शूट में वक्त था। कंगना ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब वो अमेरिका से लौटीं, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले में सफाई दी थी।
संजना ने पुलिस को बताया था कि #MeToo में उनका नाम आने के बाद सुशांत काफी परेशान रहने लगे थे, उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही थी। उस समय सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया गया था। संजना ने पुलिस को कहा था कि उस समय सुशांत ने अपनी इमेज साफ करने के लिए मुझसे की गई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, इस चीज से मुझे कोई परेशानी नहीं थी क्योंकि उनके पास खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था।