मां-बाप को याद कर भावुक हुए सोनू सूद, कहा- उनके बिना जीवन की हर उपलब्धि लगती है अधूरी
अभिनता सोनू सूद ने जिस तरह से लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों की मदद की है उसके लिए हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है। सोनू सूद ने हजारों लोगों को लॉकडाउन के दौरान उनके घरों तक पहुंचाया है। इतना ही नहीं इस अभिनेता ने कई लोगों की आर्थिक मदद तक की है। सोनू सूद की इस समाज सेवा ने कई लोगों को प्रभावित किया है और आज ये एक जाना माना नाम बन गए हैं। हालांकि इतना नाम बनाने के बाद भी सोनू सूद खुद को अकेला महसूस करते हैं।
मां-बाप को करते हैं याद
सोनू सूद ने अपनी मेहनत के दम पर आज ये मुकाम हासिल किया है और ये लाखों युवाओं के लिए एक मिसाल कायम करते हैं। वहीं अपनी इस कामयाबी पर सोनू सूद कहते हैं कि मां-बाप को हम पर गर्व महसूस हो, इसके लिए हम बहुत मेहनत करते हैं। लेकिन उनके जाने के बाद ये एहसास होता है कि कोई भी उपलब्धि उनके साथ बिताए गए समय की बराबरी नहीं कर सकती है।
एक इंटरव्यू के दौरान अपने मां-बाप को याद करते हुए सोनू सूद ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने मां-बाप के जाने के बाद उनकी अहमियत पता चलती है। अपनी मां के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने बताया कि किस तरह से उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा किया था। सोनू ने कहा कि उनकी मां का सपना था कि सोनू अपनी कार में उन्हें एयरपोर्ट पर लेने आए और अपनी मां के इस सपने को पूरा करने के लिए सोनू ने सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी थी। सोनू ने इस किस्से को याद करते हुए कहा कि अपनी मां के इस सपने को पूरा करने के लिए मैंन अपनी सेकंड हैंड जैन कार के लिए ड्राइवर रखा था और मां को एयरपोर्ट पर लेने के लिए गया था। उस समय मेरी मां इस उपलब्धि को देखकर बहुत खुश हुई थीं।
आज सोनू सूद बेहद ही कामयाब अभिनेता बन गए हैं। लेकिन सोनू सूद को इस बात का दुख सदा रहता है कि वो अपनी उपलब्धियों को अपने माता-पिता के साथ अब एंजॉय नहीं कर सकते हैं। सोनू को अपनी सफलता अपने मां-बाप के प्यार और उनके साथ बिताए गए समय के आगे कम लगती है।
साउथ फिल्मों से की थी करियर की शुरुआत
सोनू की मां के निधन से पहले इन्होंने साउथ की कुल तीन फिल्में की थीं। वहीं आज सोनू बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में गिने जाते हैं। सोनू ने कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। साथ में ही ये अपनी समाज सेवा के लिए भी प्रसिद्ध हैं। हाल ही में देश में लगे लॉकडाउन के दौरान जो मजदूर अपने घर नहीं जा पा रहे थे। उनके लिए सोनू सूद ने बसों की व्यवस्था की थी। सोनू सूद की इस समाज सेवा की तारीफ हर किसी ने की थी। बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़े लोगों ने सोनू के द्वारा की गई इस समाज सेवा को खूब सराहया था। वहीं लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी इन्होंने अपनी समाज सेवा जारी रखी है।