Bollywood

बिपाशा बसु की ग्लैमरस तस्वीर देख क्लीन बोल्ड हुए पति करण सिंह ग्रोवर, कर डाला ये कमेंट

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु काफी समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं। हालांकि अपनी फिटनेस पर वे बहुत मेहनत हमेशा करती हुईं नजर आ जाती हैं। सोशल मीडिया में भी बिपाशा बसु की सक्रियता देखते ही बनती है।

पिंक शर्ट में

 

View this post on Instagram

 

Mood❤️ #loveyourself

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on


चाहे लॉकडाउन हो या फिर अनलॉक वाले दिन, इंस्टाग्राम पर अपने नए और पुराने फोटो बिपाशा बसु को हमेशा पोस्ट करते हुए देखा गया है। अब पिंक शर्ट में बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा है।

इंस्टाग्राम पर बिपाशा बसु के 80 लाख से भी अधिक फ़ॉलोअर्स मौजूद हैं। इस तस्वीर को बिपाशा ने शेयर करते हुए लिखा है कि, “मूड…अपने आप को प्यार करो”। बिपाशा की इस तस्वीर के सामने आने के बाद उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने भी इसे लाइक किया है। साथ ही उन्होंने यहां कमेंट में ‘डैम्म’ भी लिखा है।

एक और तस्वीर


एक और तस्वीर बिपाशा बसु ने यहां अपनी पोस्ट की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, “मैं एक फूल नहीं बनूंगी, जिसे कि अपनी सुंदरता के लिए तोड़ लिया जाता है और फिर छोड़ दिया जाता है मुरझाने के लिए। मुझे खोज पाना बहुत ही कठिन है और भूलना तो नामुमकिन”। बिपाशा बसु की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस इन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं।

लाइव परफॉर्मेंस वाली फोटो

अपनी एक पुरानी तस्वीर भी बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया में शेयर की है। इस तस्वीर में वे ऑडियंस के सामने लाइव परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं। स्टेज पर वे बड़े ही ग्लैमरस अंदाज में परफॉर्म कर रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि, “जो एनर्जी और उल्लास ऑडियंस के सामने लाइव परफॉर्म करने के दौरान मुझमें होता था, मैं उसे बहुत मिस कर रही हूं। दोबारा इसके होने का इंतजार अब मुझसे नहीं हो रहा है”।


अपने इस फोटो के कैप्शन में बिपाशा ने यह भी लिखा है कि, “आइफा अवॉर्ड्स में जो मेरे सबसे यादगार परफॉर्मेंस रहे हैं, यह तस्वीर उनमें से एक है। उस वक्त मैं दम मारो दम गाने पर परफॉर्मेंस दे रही थी #थ्रोबैक”। बिपाशा बसु की ओर से अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किए जाने के बाद इस पर लाइक करने वालों की बाढ़ आ गई है। अब तक 1 लाख से भी अधिक लाइक्स उन्हें अपनी इस तस्वीर पर मिल चुके हैं। बिपाशा बासु के फैंस कमेंट करके भी बिपाशा की तारीफ कर रहे हैं।

कुछ वक्त पहले भी बिपाशा बसु ने अपनी कई पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। एक फैन ने उनकी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि आप बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं मैम। एक प्रशंसक ने प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया था कि आप इतनी खूबसूरत आखिर क्यों हैं?

बिना मेकअप वाली तस्वीर

बिना मेकअप वाली भी अपनी कई तस्वीरें बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया में शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां बहुत से फैंस ने उनकी इन तस्वीरों की तारीफ की है, वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उन्हें डरावना और बूढ़ी कह रहे हैं। बिना मेकअप वाली तस्वीरों को पोस्ट करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में ‘ब्राउन गर्ल’ लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

Brown Girl = Me ❤️ #loveyourself #meandmymat

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on


फिल्म अजनबी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं बिपाशा बसु आने वाले समय में फिल्म आदत में दिखेंगी, जिसमें उनके साथ उनके पति करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में होंगे।

पढ़ें बिपाशा से पहले करण सिंह ग्रोवर की थी इस लड़की से शादी ,ऐश्वर्या के साथ भी कर चुकी हैं काम

Back to top button