Jokes

मजेदार जोक्स- टीचर- पप्पू तुम बताओ की इंसान और जानवर के बच्चे में क्या फर्क होता है?

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

समीर फोन पर अपने दोस्त से बोला,

“यार, तुम्हारी विंडो का लॉक नहीं खुल रहा।”

टिंकू, “थोड़ा गरम तेल उस पर डाल दो।”

समीर, “क्या उससे लॉक खुल जाएगा?”

टिंकू, “ट्राई तो करो।”

समीर ने गरम तेल डाला और चिल्लाने लगा,

“हाय राम, अब तो लैपटॉप ही ऑफ हो गया!”

संता प्रमोशन के लिये अपने बॉस के

पास इंटरव्यू के लिये गया.

बॉस ने संता से पूछा…

बॉस- तुम कितने भाई बहन हो?

संता- 4

बॉस- तुम्हारा नंबर कौन सा है?

संता- एयरटेल का!!

एक आदमी किसी College के Toilet में गया.

अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो सामने दिवार

पर लिखा हुआ देखा….

“इतना जोर अगर पढ़ाई में लगाता तो

तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता.”

पप्पू कल रामू के घर गया तो उसने देखा कि

रामू सिर पकड़ कर बैठा था.

पप्पू ने पूछा- क्या हुआ भाई?

रामू बोला- मेरा बाप तो बाप निकला…वह पढ़ाई के पैसे

भरते थे और मैं फिल्म देखने चला जाता था.

आज मैंने चार धाम यात्रा के पैसे दिए तो

मेरे पापा बैंकॉक चले गए!

बेटी की बिदाई के समय पिता ने अपने

दामाद से कहा…

पिता- बेटा आपका व्हाट्स एप मेसेज मिला था.

आपकी डिमांड तो बहुत अजीब सी लगी.

खैर, फिर भी हमने पूरी कर दी है.

ये लीजिये, “four underwear in red colour”

आपकी पसंद के लाल रंग के कच्छे!

दामाद (मन ही मन बड़बड़ाते हुए)- ऐसी की तैसी साला इस

ऑटो स्पेलिंग करेक्शन की. मैंने तो ford endeavour in

red colour की डिमांड की थी.

पति- क्या हुआ? ये घर के बाहर इतनी भीड़ क्यों लगी है?

पत्नी- कुछ नहीं, मैंने पड़ोसियों से कहा कि हमारे

दामाद आ रहे हैं मुंबई से.

पति- तो इसमें इतनी भीड़ कैसी?

पत्नी- अरे जानू, मैं इंग्लिश सीख रही हूं ना इसलिए

मैंने ये बात इंग्लिश में कही.

पति- क्या कहा तुमने इंग्लिश में?

पत्नी- मैंने कहा कि आज हमारे घर Sunny Leone आ रहे हैं.

पति- हे भगवान! उसे son-in-law कहते हैं.

एक बार एक पागल ने दूसरे पागल की जान बचाई.

डॉक्टर ने उसे ऑफिस में बुलाया और कहा…

डॉक्टर- तुमने उस पागल को पानी के टब से निकालकर

यह साबित कर दिया है कि तुम नार्मल हो. लेकिन अफसोस

उसने सुबह रस्सी से लटक कर फिर खुदकुशी कर ली.

पागल- हा..हा..हा..वो तो मैंने उसे सुखाने के लिए

लटकाया था..!!

एक लड़की ने घरवालों के कहने पर बिना

लड़का देखे ही शादी कर ली.

पहली रात पर लड़की ने लड़के से पूछा..

लड़की- तुमने पढ़ाई में कौन सी डिग्री

हासिल कर रखी है? हिंदी में बताओ!

लड़का- नेत्र चाय नेत्र

लड़की- अब, ये क्या है?

लड़का- आई टी आई…!!

लड़की कोमा में…!

टीचर- पप्पू तुम बताओ की इंसान और जानवर

के बच्चे में क्या फर्क होता है?

पप्पू- सर गधे के बच्चा गधा ही बनता है और उल्लू

का बच्चा भी उल्लू ही बनता है.

लेकिन इंसान का बच्चा गधा भी बन सकता है और उल्लू भी.

पप्पू को क्लास का मॉनिटर बना दिया गया है.

Back to top button