‘सुसाइड नहीं, सुशांत का हुआ था मर्डर’ , करीबी दोस्त ने किया यह बड़ा खुलासा
बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, मगर पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। बता दें कि मुंबई पुलिस सुशांत सुसाइड केस की जांच कर रही है, मगर हर रोज नए नए खुलासों से पुलिस के लिए भी ये केस काफी पेंचीदा हो गया है और मामला सुलझने के बजाए लगातार उलझता ही जा रहा है। इसी बीच सुशांत के दोस्त विशाल सिंह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है, जिससे सुशांत की मौत पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। आइए जानते हैं, आखिर विशाल सिंह ने क्या कुछ कहा है।
सुबह नहीं बल्कि रात 3:30 बजे हुई थी सुशांत की मौत…
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड करने से पहले जूस लेने के लिए अपने कमरे से निकले थे, इसके बाद जूस लेकर सुशांत अपने कमरे में चले गए और कमरा अंदर से बंद कर लिया, इसके बाद वो फांसी के फंदे में झूल गए। मगर, उनके दोस्त विशाल सिंह पुलिस की इस कहानी से वास्ता नहीं रखते हैं। उनका कहना है कि सुशांत के घर का नौकर झूठ कह रहा है, जूस वाली कहानी नौकर की मनगढंत कहानी है। विशाल सिंह ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत रात 3 बजकर 30 मिनट में ही हो गई थी। विशाल का कहना है कि सुशांत के परिवार के एक सदस्य ने ये बात बताई है और शायद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ये बात सामने आई है।
सुशांत के नौकर से बरामद हुए 22 लाख रुपए…
विशाल का शक सुशांत के नौकर पर है। उनका कहना है कि सुशांत के मौत के बाद नौकर के पास 22 लाख रूपए की नकदी बरामद की गई थी, लेकिन इस पर किसी की नजर नहीं पड़ी बल्कि मुंबई पुलिस ने इसे दबा दिया। विशाल ने इस पूरे मामले में कुछ बुनियादी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि सुशांत के नौकर के पास इतने रूपयों की नकदी कहां से आई? पुलिस इसकी पड़ताल क्यों नहीं कर रही है?
सुशांत के परिवार और पुलिस पर अंडरवर्ल्ड का दबाव…
सुशांत के बचपन के दोस्त विशाल सिंह ने सुशांत के परिवार को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए हैं। विशाल ने कहा कि सुशांत के परिवार और मुंबई पुलिस पर अंडरवर्ल्ड का दबाव है, यही वजह है कि परिवार वाले और पुलिस दोनों खुलकर सच को सबके सामने नहीं रख पा रहे हैं। विशाल ने बताया कि जो लोग सुशांत सुसाइड मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, उनके सोशल मीडिया एकाउंट डिएक्टिव किए जा रहे हैं। विशान का कहना है कि उनके पास कई ऐसे इनपुट हैं, जो मुंबई पुलिस की पोल खोल सकते हैं।
याद दिला दें कि सुशांत के निधन के बाद से ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए फैंस, कई बॉलीवुड स्टार्स समेत राजनेता भी सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर सुशांत सुसाइड केस की सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके जवाब में गृहमंत्री अमित शाह ने भी पप्पू यादव के पत्र को संबंधित विभाग में भेजकर सीबीआई जांच की दिशा में कदम बढ़ाए थे।