45 की उम्र में मां बनने के बाद छलका शिल्पा शेट्टी का दर्द, कहा खुद को गाय जैसे समझने लगी थी
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं. 90 के दशक में शिल्पा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. बता दें, शिल्पा शेट्टी ने मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है. शिल्पा राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं. शिल्पा और राज का एक प्यारा सा बेटा भी है जिनका नाम वियान राज कुंद्रा है. हाल ही में शिल्पा ने अपना 44वां बर्थडे मनाया था. शिल्पा आजकल फिल्मों से ज्यादा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा वह अपना एक कुकिंग शो भी होस्ट करती हैं.
कोरोना वायरस के चलते आजकल शिल्पा शेट्टी भी अपने घर में बंद हैं, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया के जरिये वह अपने फैंस से रूबरू होती रहती हैं. साल 2009 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी हुई थी. शिल्पा और राज का एक बेटा है, जिनका नाम विवान है. हाल ही में शिल्पा सरोगेसी के जरिये एक बेटी की मां बनी हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम शमिशा रखा है.
45 की उम्र में बनीं मां
शिल्पा ने बेटी के जन्म के 5 दिन बाद सोशल मीडिया पर दोबारा मां बनने को लेकर एलान किया था. उन्होंने एक पोस्ट लिखकर बताया था कि वह एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं. शिल्पा का यह पोस्ट देखकर सभी हैरान रह गए थे. बेटी के जन्म पर शिल्पा ने अपनी ख़ुशी जाहिर की थी. हालांकि बाद में फिर शिल्पा ने यह भी माना कि 45 की उम्र में मां बनना बेहद मुश्किल काम है. शिल्पा के मुताबिक यह किसी सपने से कम नहीं होता. शिल्पा ने कहा कि यदि आप 45 की उम्र में मां बनने की सोच रही हैं तो आपके अंदर एक नवजात को संभालने का जज्बा होना चाहिए.
कहा- गाय की तरह होता था महसूस
बीते दिनों शिल्पा ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा, “ये बड़ा अवास्तविक लगता है कि जब लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके ‘बच्चे’ कैसे हैं? 45 साल की उम्र में एक नवजात को संभालने के लिए गट्स चाहिए होते हैं”. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने अलग-अलग अनुभवों के बारे में भी बातचीत की. शिल्पा ने कहा, “पहली बार में तो आप पूरे दिन दूध पिलाते रहते हैं और थके हुए रहते हैं”.
शिल्पा ने कहा कि जब वह पहली बार मां बनी थीं तो पूरे दिन अपने बेटे को स्तनपान करवाती रहती थीं. वह खुद को एक गाय जैसा महसूस करने लगी थीं. इस वजह से वह डिप्रेशन में भी रहने लगी थीं. इन हालातों से बाहर आने में शिल्पा को करीब दो हफ़्तों का समय लगा. शिल्पा ने यह भी बताया कि लॉकडाउन लगने से पहले वह अपनी बेटी के साथ सफ़र कर चुकी हैं.
बहन शमिता से जलन
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपनी इनसेक्योरिटीज़ के बारे में बातचीत की. शिल्पा ने बताया कि बचपन में शमिता के गोर रंग को देखकर उन्हें जलन होती थी. शिल्पा ने कहा कि, “जब मैं छोटी थी तो मुझे महसूस होता था कि मेरा रंग शमिता से ज्यादा डार्क है. उसके गोरे होने से मैं असहज थी और अपनी मम्मी से पूछा करती थी कि आपने उसे गोरा और मुझे काला क्यों बनाया? इस वजह से मैं नाराज रहती थी और रात के समय सोते वक्त शमिता के पास जाती और चिंगोटी काट के आ जाती, जिसके बाद वह खूब रोया करती थी”.
बात करें शिल्पा के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही ‘निकम्मा’ और ‘हंगामा 2’ में दिखाई देंगी. इन फिल्मों के जरिये लगभग 13 सालों बाद शिल्पा की वापसी फिल्मों में हो रही है. फैंस को शिल्पा की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.
पढ़ें प्रियंका चोपड़ा को मारने सेट पर जा पहुंची थी ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार को लेकर था मामला