Bollywood

Ravi Kishan: कभी दो वक्त की रोटी के लिए दर-दर भटका करते थे, आज पीएम भी करते हैं हौसला अफजाई

अभिनेता रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जिन अभिनेताओं ने अपनी मेहनत और संघर्ष के बलबूते अपनी जिंदगी में कामयाबी का स्वाद चखा है, रवि किशन उन्हीं अभिनेताओं में से एक हैं। आज यानी कि 17 जुलाई को रवि किशन 50 साल के हो गये हैं। आज की तारीख में वे भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं। जिस रवि किशन की जिंदगी कभी अभाव में गुजरी और जिनका कभी लोग मजाक उड़ाते थे, आज उसी रवि किशन से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे बात करते हैं।

अभिनय के अपने जुनून के कारण कई बार पिता से पिटाई भी खा चुके रवि किशन का बचपन आर्थिक तंगी का भी शिकार रहा। मुंबई के सांताक्रूज इलाके में उनके पिता एक डेयरी चला रहे थे। पारिवारिक विवाद इस कदर बढ़ गया कि पिता के साथ उन्हें मुंबई से जौनपुर लौट जाना पड़ा।

मुसीबतों से दो-दो हाथ

जौनपुर लौटने के बाद रवि किशन के परिवार को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। मिट्टी के एक छोटे से घर में रहने को पूरा परिवार मजबूर था। खुद रवि किशन यह बता चुके हैं कि इतने पैसे भी एक वक्त उनके पास नहीं होते थे कि किसी पर्व-त्योहार के अवसर पर अपनी मां को एक साड़ी भी खरीद कर दे सकें। एक बार तो रवि किशन ने ठान ही लिया कि मां को साड़ी खरीद कर देंगे। कई दिनों तक अखबार बांटकर उन्होंने पैसे जुटाए और मां को 75 रुपये की साड़ी खरीद कर दे दी।

सफलता तो रवि किशन को अपनी जिंदगी में मिलनी ही थी, क्योंकि उनके अंदर अभिनय को लेकर एक ऐसा जुनून था, जो कभी हार नहीं मान सकता था। छोटी सी उम्र में ही वे रामलीला का हिस्सा बन गये थे और माता सीता की भूमिका निभाते थे। पिता रविंद्रनाथ शुक्ला का इसमें उन्हें साथ भले न मिला, मगर मां का समर्थन उन्हें भरपूर मिला।

रवि किशन को अभिनय करता देख उनके रिश्तेदार उनका खूब मजाक उड़ाया करते थे। वे उन पर हंसते थे। तंज कसते थे। इसकी वजह भी थी, छोटे शहर में तब फिल्मों में काम करने को लेकर लोगों की राय अच्छी नहीं हुआ करती थी।

भूखे पेट सोने की नौबत

मां का आशीर्वाद लेकर उनसे मिले थोड़े पैसों के साथ रवि किशन मुंबई तो पहुंच गये फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने, मगर शुरुआत में गुजारा करने के लिए उन्हें कई छोटी-मोटी जगहों पर काम करना पड़ा। हर दिन काम ढूंढ़ने के लिए निकलता पड़ता था। इसके बिना दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल था। कई बार तो रात में भूखे पेट सोने की भी नौबत रवि किशन की जिंदगी में आई थी।

शुरुआत तो रवि किशन ने अपने फिल्मी करियर की हिंदी फिल्मों से की थी, मगर बाद में भोजपुरी फिल्मों की ओर उन्होंने अपने कदम बढ़ा लिये। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रवि किशन ने अपनी प्रतिभा के दम पर कामयाबी का झंडा गाड़ दिया। रवि किशन को भोजपुरी फिल्मों का शाहरुख खान तक कहा जाता है। हालांकि, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी रवि किशन एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। कई रियलटी शो जैसे कि झलक दिखला जा और बिग बाॅस तक में रवि किशन नजर आ चुके हैं।

पहुंच गये संसद में

रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति है और उनकी तीन बेटियां एवं एक बेटा है। रवि किशन की लोकप्रियता ही थी, जिसने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिलवा दिया। जनता ने भी रवि किशन को जिताकर संसद में भेज दिया। प्रधानमंत्री तो पत्र लिखकर रवि किशन को बधाई देना भी नहीं भूलते हैं।

पढ़ें रविश कुमार से लेकर रजत शर्मा तक की पत्नियां क्या करती हैं काम जानिये, पतियों से कम नहीं इनका रुतवा

Back to top button