Bollywood

स्पेशल ऑप्स फेम करण टैकर ने इस वजह से परिवार सहित छोड़ दी मुंबई, कहा- अब तभी लौटूंगा जब…

कोरोना का कहर देश में बढ़ता जा रहा है और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा है। इस महामारी से मुंबईवासी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। आम जनता, बिजनेसमैन और मजदूर से लेकर फिल्मी दुनिया के सितारे भी इस मायानगरी में रहते हैं। एक के बाद एक इस शहर से लगातार लोगों को कोरोना पीड़ित होने की खबर आ रही है। यहां तक की सितारे भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। इस माहौल ने हर किसी के दिल में खौफ पैदा कर दिया है। ये खौफ एक्टर करण टैकर के अंदर भी आ गया है और इसके चलते उन्होंने अपने परिवार के साथ मुंबई को अलविदा कह दिया है।

 कोरोना के डर से छोड़ी मुंबई

टीवी के हैंडसम एक्टर करण टैकर मुंबई के खार वेस्ट एरिया में रहते हैं और उनके अपार्टमेंट से कोरोना के करीब 5 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में उनके दिल में डर का बसना लाजिमी है। फिलहाल उनका परिवार इस वायरस की चपेट से बचा हुआ है, लेकिन करण को अपने बुजुर्ग माता-पिता की चिंता सता रही है। इसी कारण से करण मुंबई छोड़कर लोनावला शिफ्ट हो गए हैं।

करण ने बताया कि वो फिलहाल एंबी वैली सीटी में रह रहे है और इसका कारण है मुंबई में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले। उन्होंने कहा कि, ‘मेरी बिल्डिंग में इसके कई मामले सामने आ चुके हैं और मेरे माता-पिता बुजुर्ग हैं। ऐसे में मुझे उनकी सेहत की फिक्र हो रही है। ऊपर वाले की कृपा से अभी मेरा परिवार कोरोना की चपेट में नहीं आया है। ऐसे में खुद को और सुरक्षित रखने के लिए हम फिलहाल मुंबई छोड़ रहे हैं’।

 जल्द मुंबई लौटेंगे करण

ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या करण अब कभी मुंबई नहीं लौटेंगे? इस पर करण ने कहा कि, ‘मैं जल्द ही मुंबई लौटूंगा क्योंकि मुझे अपने घर और काम की बहुत याद आ रही है। कोरोना के मामले कम होते ही मैं वापस लौट जाउँगा लेकिन फिलहाल मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता’। बता दें कि बहुत से सितारे इन दिनों घर की ओर लौट रहे हैं और मुंबई में कोरोना के मामले कम होने के बाद ही वो वापस आएंगे।

 गौरतलब है कि मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे, लेकिन स्टार्स अभी तक इस बीमारी से अछूते थे। वहीं अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। जांच के बाद पता चला कि अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं रेखा के सिक्योरिटी गार्ड के पॉजिटिव हो जाने के कारण उनका बंगला भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा अनुपम खेर के घर में भी उन्हें छोड़कर बाकी सदस्यों को कोरोना हो गया है। इसके बाद से अब स्टार्स के मन में भी कोरोना का डर बैठ गया है।

बात करें करण टैकर की तो वो टीवी के मशहूर सितारे हैं। हाल ही में नीरज पांडे की सीरिज़ ‘स्पेशल ऑप्स’ में करण का काम फैंस को काफी पसंद आया था। केके मेनन के साथ करण ने पहली बार काम किया था और उनका ये अनुभव काफी अच्छा रहा। इसके अलावा करण ‘एक हजारों में मेरी बहना है और ‘लव ने मिला दी जोड़ी’ जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं। 

Back to top button