Bollywood

Happy B’day Aamna: 38 साल की हुईं कसौटी की कोमोलिका, हिंदू धर्म अपनाने पर किया था अफसोस

आमना शरीफ छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वैसे तो आमना कई टीवी सीरियल में नजर आई हैं, लेकिन टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ की कशिश के रूप में उन्हें आज भी याद किया जाता है. यह आमना का पहला टीवी सीरियल था. इसी सीरियल की बदौलत वह टीवी इंडस्ट्री पर छा गईं. इन दिनों आमना एकता कपूर के मशहूर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं. हिना खान द्वारा यह रोल छोड़ने पर आमना को यह किरदार मिला. यह कहना गलत नहीं होगा कि आमना एक बार फिर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

The world belongs to those who read ?

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on


टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस केवल छोटे पर्दे तक सीमित नहीं रही. आमना ने बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया. वह आफ़ताब शिवदासानी के साथ साल 2009 की फिल्म ‘आलू चाट’ में नजर आईं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो खासा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन आमना के अभिनय की सभी ने तारीफ की. इसके बाद वह रितेश देशमुख के अपोजिट फिल्म ‘एक विलेन’ में भी दिखाई दीं. पर बॉलीवुड में एक सफल अभिनेत्री के तौर पर खुद साबित कर पाने में असफल रहीं.

 

View this post on Instagram

 

Naaz…. @inshacreationsnx

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

आज है आमना का जन्मदिन

आमना की बात इस पोस्ट में हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज वह अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. आमना का जन्म 16 जुलाई, साल 1982 को हुआ था. सीरियल कहीं तो होगा में काम करने के बाद आमना एक दो सीरियल में और नजर आयीं, लेकिन कुछ समय छोटे पर्दे पर काम करने के बाद उन्होंने एक लंबा ब्रेक ले लिया. इस दौरान उनकी शादी की खबरें भी आयीं. साल 2013 में आमना ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी करके सभी को चौंका दिया था. आमना ने अमित से शादी के बाद हिंदू धर्म अपना लिया था.

हिंदू धर्म अपनाने पर अफ़सोस

हाल ही में एक्ट्रेस अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रही थीं, जब उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म अपनाकर उन्हें पछतावा हो रहा है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में आमना ने इस्लाम धर्म छोड़ने और हिंदू धर्म अपनाने पर कहा था, “मुझे इस्लाम धर्म सबसे ज्यादा पसंद है, लेकिन किसी कारण मैंने उसे छोड़ दिया था, जो मरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. अब मुझे सब बातों का एहसास हो चुका है इसलिए मैं फिर से इस्लाम धर्म कबूल करना चाहूंगी”. आमना के इस बयान के बाद फैन्स उनकी बिगड़ती शादीशुदा जिंदगी को लेकर कयास लगाने लगे थे.

इन 2 लोगों के साथ जुड़ा था नाम

अमित से शादी से पहले आमना का नाम 2 लोगों के साथ खूब जोड़ा गया था. सबसे पहला उनका नाम राजीव खंडेलवाल के साथ जुड़ा था, जो उनके साथ सीरियल कहीं तो होगा में नजर आये थे. इसमें उन्होंने सूजल का किरदार निभाया था. दरअसल, ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी, जिसके बाद दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट करने लगे. पर कुछ समय बाद इनका रिश्ता टूट गया.

राजीव खंडेलवाल से रिश्ता टूटने के बाद आमना फिल्म ‘आलू चाट’ के एक्टर आफ़ताब शिवदासानी संग रिलेशन में आईं. कहा तो ये तक जाता है कि आफ़ताब की वजह से ही आमना और राजीव का 3 साल पुराना रिश्ता टूट गया था. दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात तब सामने आई, जब साल 2008 में राजीव ने खुद इस बात का खुलासा किया. राजीव ने बताया कि आमना और अफताब एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

पढ़ें 13वीं बार में एकता ने फाइनल किया नए मिस्टर बजाज का लुक, ऐसे नजर आएंगे करण पटेल, देखें तस्वीर

Back to top button