छोटी बहन पर हमला करने वाला था कुत्ता, 6 साल के भाई ने ऐसे बचाई जान, आए 90 टाकें
एक भाई और बहन का रिश्ता बड़ा मजबूत होता है। दोनों के बीच भले थोड़ी बहुत नोकझोक हो जाए लेकिन जब बात एक दूसरे की सुरक्षा की आती है तो भाई हमेशा कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है। एक भाई का फर्ज होता है कि वो अपनी बहन की हर हाल में रक्षा करे। खासकर जब भाई बहन से उम्र में बड़ा हो तो उसकी ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। आज हम आपको एक ऐसे 6 वर्षीय भाई से मिलाने जा रहे हैं जिसने अपनी छोटी बहन की जान बचाने के लिए अपनी ज़िंदगी दाव पर लगा दी।
बहन के लिए कुत्ते का हमला झेल गया भाई
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बहादुर भाई की कहानी बहुत वायरल हो रही है। इस कहानी को Nikki Walker ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होने बताया कि कैसे अमेरिका में रहने वाले 6 वर्षीय Bridger Walker ने अपनी छोटी बहन को कुत्ते के हमले से बचाया। बात 9 जुलाई की है। एक कुत्ता Bridger की छोटी बहन पर हमला करने वाला था। अपनी बहन को खतरे में देख यह 6 वर्षीय भाई खुद बीच में आ गया। ऐसे में कुत्ते ने उसके ऊपर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
जख्मी भाई को आए 90 टाकें
कुत्ते ने Bridger के फेस पर बुरी तरह हमला किया। उसका चेहरा बहुत जख्मी हो गया। दिलचस्प बात ये रही कि इतना घायल होने के बावजूद उसने अपनी बहन का हाथ नहीं छोड़ा और उसे लेकर दौड़ता रहा। कुत्ते से हुई इस भिड़त के चलते Bridger के चेहरे पर 90 टाकें आए। वह खुद इतना ज्यादा घायल हो गया लेकिन उसने अपनी बहन पर एक आंच तक नहीं आने दी।
इसलिए की थी मदद
जब Bridger से पूछ गया कि तुमने अपनी बहन को इस तरह बचाया तो तुम्हें डर नहीं लगा? तब तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा था? इस पर उसने जवाब देते हुए कहा कि ‘मैंने सोचा यदि किसी को मरना ही है तो वो मैं ही होऊंगा।’
वायरल हुआ भाई की बहदुरी का किस्सा
छोटी बहन को कुत्ते से बचाने वाले इस भाई की बहदुरी अब सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हो रही है। Nikki Walker द्वारा पोस्ट की गई इस स्टोरी को अब तक 9 लाख 76 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। Nikki Walker के अनुसार यह छोटा बच्चा उनका भतीजा है। उन्होने अपने भतीजे की हैल्थ अपडेट देते हुए बताया कि Bridger अब धीरे धीरे रिकवर हो रहा है।
वैसे आप लोगों को 6 साल के भाई की यह बहदुरी कैसी लगी हमे कमेन्ट में जरूर बताएं।