बॉलीवुड

Bigg Boss 14 में दिखेगा कोरोना इफैक्ट, बादल जाएंगे नियम, होगा ये बड़ा बदलाव, जाने पूरी डिटेल

बिग बॉस का 13वां सीजन (Bigg Boss 13) बहुत लोकप्रिय हुआ था। टीआरपी के मामले में इस रियलिटी शो ने कई झंडे गाड़े थे। आलम ये था कि मेकर्स ने इस शो को पांच हफ्तों के लिए एक्सटेंड कर दिया था। बिग बॉस 13 के खत्म होते ही लोगों को बिग बॉस 14 (Bigg Boss Season 14) का बेसब्री से इंतजार था। लगता है अब उन्हें और ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। बिग बॉस एक बार फिर अपने 14वें सीजन से वापसी करने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी शो को सलमान खान (Salman Khan) ही होस्ट करेंगे।

बिग बॉस 14 में दिखेगा कोरोना कनैक्शन

बिग बॉस का हर सीजन एक नई थीम पर बेस्ड होता है। सूत्रों की माने तो इस साल की थीम को कोरोना वायरस (Corona Virus) को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। कोरोना की वजह से शो के फॉर्मेट में भी काफी बड़ा चेंज देखने को मिलेगा। इस सीजन में आप कोरोना और लॉकडाउन दोनों का इफैक्ट देख पाएंगे। शो के फॉर्मेट को सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जा सकता है। इस नए सीजन में लॉकडाउन एक मुख्य आकर्षण होगा। इतना ही नहीं इस बार के सीजन की टैगलाइन भी ‘बिग बॉस 14 लॉकडाउन एडिशन’ हो सकती है।

यह पुराना नियम टूट सकता है

सूत्रों की माने तो बिग बॉस के 14वें सीजन में घर के एक सख्त नियम को तोड़ा जा सकता है। अभी तक के सीजन में प्रतियोगियों को बाहर दुनिया के किसी व्यक्ति से बातचीत करने की अनुमति नहीं थी। उन्हें घर के अंदर अपना मोबाइल फोन भी नहीं ले जाने दिया जाता था। लेकिन इस बार मेकर्स सोच रहे हैं कि यह नियम ब्रेक कर दिया जाए। अब कंटेस्टेंट्स को ‘बाहरी दुनिया’ के साथ बातचीत करने की अनुमति दी जा सकती है। वे अपने मोबाइल भी अंदर ले जा पाएंगे और उसके माध्यम से बाहरी लोगों से बातचीत भी कर सकेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का होगा उपयोग

यदि यह हो जाता है तो ऐसा पहली बार ही होगा जब कंटेस्टेंट्स इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल घर में vlogs और वीडियो संदेश बनाने के लिए करेंगे। वे इन संदेशों को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेज सकेंगे। इसके अलावा इस सीजन में स्टार्स के साथ साथ कॉमनर्स की वापसी हो सकती है। पिछले सीजन में आम जनता को इसका हिस्सा नहीं बनने दिया था। लेकिन इस सीजन में कॉमनर्स और स्टार्स दोनों एक साथ नजर आ सकते हैं।

कब होगा ऑन एयर?

खबरों की माने तो ‘बिग बॉस 14’ इस साल अक्टूबर में ऑन एयर हो सकता है। सुनने में यह भी आया था कि सलमान खान ने इस सीजन के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। अब वे हर एक एपिसोड के 16 करोड़ रुपए लेंगे। बीते सीजन में यह रकम 12-14 करोड़ रुपए थी।

गौरतलब है कि इस समय कोरोना महामारी की वजह से सीरियल और फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई थी। फिलहाल कुछ नियमों के आधार पर थोड़ी छूट मिली है। चैनल्स भी दर्शकों को मजबूरी में शो के रिपिट टेलिकास्ट ही दिखा रहे थे। वैसे आप लोगों को ‘बिग बॉस 14’ का कितना इंतजार है?

Back to top button