Jokes

पप्पू शादी हो रही थी उसने अपने पत्नी से कहा, आज से जो कुछ मेरा..

इन चुटकुले को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Jokes- 1

संता अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फर्स्ट डेट पर गया.

संता- यह मेरी पहली डेट है डार्लिंग,

अगर कोई कमी रह जाए तो छोटा भाई समझकर

माफ कर देना.

Jokes- 2

Jokes- 3

मालकिन- तुम बाथरूम में क्यों घुस आए जब

तुम्हें पता था कि मैं नहा रही थी?

नौकर- माफ करना मालकिन, मुझे लगा शांताबाई है

मालकिन- अच्छा, तो मैं अब शांताबाई से भी गई-गुजरी हूं!

(नोट- महिलाओं को कोई नहीं समझ सकता)

Jokes- 4

जब कोई शादीशुदा व्यक्ति किसी काम के बारे में

कहे कि “मैं सोच कर बताऊंगा”

तो इसका सीधा सा मतलब है

कि वो…

“अपनी पत्नी से पूछकर बताएगा”

Jokes- 5

पप्पू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुंचा

हवलदार- क्या हुआ?

पप्पू- बीवी ने पीटा

हवलदार- क्यों?

पप्पू- उसके मम्मी-पापा हमारे घर पर आए तो उसने मुझसे

कहा कि बाहर से उनके लिए कुछ ले आओ

हवलदार- तो?

पप्पू- मैं टैक्सी ले आया!

Jokes- 6

टीचर- वो कौन सा डिपार्टमेंट है जिसमें

औरत काम नही कर सकती?

गप्पू- फायर ब्रिगेड

टीचर- क्यों?

गप्पू- क्योंकि औरतों का काम आग लगाना है,

बुझाना नहीं.

Jokes- 7

Jokes- 8

पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई.

पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया.

लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई.

पति गुस्से से बोला…

पति- सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,

पैसे भी गये, काम भी नही हुआ!

Jokes- 9

शादी के बाद ससुर अपने दामाद से..

ससुर- आप दारू पीते हो, शादी से पहले बताया नहीं था आपने?

दामाद- आपकी बेटी भी खून पीती है, यह किसने बताया था मुझे?

Jokes- 10

पत्नी- अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ

क्यों नहीं ले जाते?

पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन

साथ ले जाता है क्या?!!

Jokes- 11

Jokes- 12

पति- आजकल तुम न सिगरेट पीने से रोकती हो, न शराब पीने से,

सब शिकायतें खत्म सी हो गई क्या?

पत्नी- जब फायदा दिख रहा हो तो शिकायतें बंद हो जाती हैं

पति- फायदा, क्या फायदा?

पत्नी- वो एलआईसी वाला आया था. बता रहा था कि मुझे

क्या-क्या फायदा होगा.

Jokes- 13

संता हांफते-हांफते थाने में पहुंचा और थानेदार से बोला…

संता- थानेदार साहब मुझे गिरफ्तार करके हवालात में डाल दो.

मैंने मेरी बीवी के सिर पर डंडा मार दिया.

थानेदार- तो वो मर गई क्या?

संता- साहब मर जाती तो मुझे हवालात में छिपने की जरुरत क्या थी

थानेदार ने शेर सिंह को हवालात में डाल दिया.

पीछे-पीछे बीवी आयी और आते ही थानेदार के सिर पर डंडा मार दिया.

थानेदार- बेवकूफ औरत!! तूने मेरे सिर पर डण्डा क्यों मारा?

औरत- तू मुझे हवालात में डाल रहा है या एक डंडा और खाएगा?

Jokes- 14

Jokes- 15

लड़की- तुम कितने भाई बहन हो?

लड़का- 5

लड़की- क्यों मां-बाप को कोई और काम नहीं था क्या?

लड़का- तुम कितने हो?

लड़की- एक

लड़का- क्यों मां बाप में दम नहीं था क्या?

Jokes- 16

संता- बंता यार, तू इतना उदास क्यों है?

बंता- यार क्या बताऊँ, मैने अपने पापा से किताबों के लिए रुपये

मंगवाये थे, मगर उन्होंने किताबें ही खरीद कर भेज दी.

Jokes- 17

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button