Jokes

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके-चुपके देखा करता था..एक दिन लड़के ने मौका देखकर लड़की को

इन चुटकुले को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

एक आदमी ने अखबार में विज्ञापन दिया, “एक नौकर चाहिए,

तनख्वाह कुछ नहीं मिलेगा, सिर्फ भोजन मिलेगा”

किस्मत का मारा एक बेचारा पहुंच गया और पूछा कि

सर काम क्या करना होगा?

आदमी- कुछ नहीं, बस दो लोगों का सुबह और

शाम का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना बगल वाले

गुरुद्वारे के लंगर से रोज लाना है

एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था.

तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं.

बीवी- क्या है?

पति- ज़रा इधर तो आओ…

बीवी- लो आ गई, अब बोलो?

पति- ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना…

बीवी- क्यों?

पति- अरे तू पकड़ तो सही एक बार…

बीवी- ये लो पकड़ लिया

पति- कुछ हुआ?

बीवी- नहीं तो …

पति- अच्छा…इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है

रमेश और सुरेश दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।

अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?

रमेश: मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए।

अध्यापक छात्र सेः बताओ तुम इतिहास पुरूष में

सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो?

बच्चा : राजा राम मोहन राय से

अध्यापक- क्यों?

बच्चा- उन्होंने ही बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते!

बेटा- मम्मी अगर मैं लव मैरिज कर लूं तो?

मम्मी- ज्यादा लड़कियों के चक्कर में मत पड़.

ये लड़कियां बड़ी चालक होती हैं

बेटा- नहीं मम्मी वो….

मम्मी- मुझे पता है, ये कमीनी अच्छे

लड़कों को फंसाती हैं.

बेटा- अरे मम्मी वो सुबह पापा बोल रहे थे

कि आप दोनों की लव मैरिज हुई है

बेटा- पापा, आज मैं आपको एक बात बताता हूं

पिता- बोलो

बेटा- डैड, मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 5 फेक आईडी बना रखी है

पिता- गधे, नालायक…तेरे पास और कोई काम नहीं है???

और ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है?

बेटा- डैड, आप जिस रश्मि को पिछले दो महीने से पटाने की

कोशिश में हो वह मैं ही हूं

रेलवे स्टेशन पर एक चाय वाले ने

सुन्दर लड़की देखी , बोला –

भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,

दूर खड़ी शरमाए, आए-हाए…

लड़की: बंदर सी सूरत,

हाथ में केतली,

दूर खड़ा चिल्लाए,

चाय-चाय…

एक पार्टी में एक सुन्दर सी लड़की एक लड़के के पास गई..

लड़की: Excuse Me, मेरे एक हाथ में प्लेट है

और दूसरे हाथ में गिलास,

आप प्लीज मेरे चेहरे से एक चीज हटा देंगे।

लड़का: हां हां क्यों नहीं।

क्या चीज हटानी है।

लड़की: अपनी कुत्ते जैसी नजर।

दो प्रेमियों ने सुसाइड की प्लानिंग की.

12345 बोलकर लड़का कूद गया.

लड़की की बारी आई तो लड़की ने आंखें बंद करके मुंह

फेर लिया.

लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और जोर से बोला..

“मुझे पता था चुड़ैल तू नहीं कूदेगी”

तब से इस प्रथा की शुरुआत हुई ‘लेडीज फर्स्ट’

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके-चुपके देखा करता था..

एक दिन लड़के ने मौका देखकर लड़की को ‘आई लव यू बोल’ दिया

लड़की- अगर मैं भी तुम्हे आई लव यू बोलूं तो तुमको कैसा लगेगा?

लड़का- जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊंगा

लड़की बड़ी चालाक निकली…

तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी

Back to top button