Interesting

जब बेहद बोल्ड ड्रेस में अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने पहुंची उर्वशी और नुसरत, हक्के-बक्के रह गए लोग

बॉलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है। वहीं कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जो अपनी एक्टिंग के अलावा अपने  बोल्ड फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। उर्वशी रौतेला और नुसरत भरुचा बॉलीवुड की दो ऐसी एक्ट्रेस हैं जो एक्टिंग से ज्यादा अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। इनका बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता है। कुछ समय पहले ही  नुसरत और उर्वशी अपने ड्रेस के चलते सुर्खियों में आ गई थीं।

ब्लैक गाउन में उर्वशी ने उड़ाए थे सबके होश

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके लुक्स फैंस के होश उड़ाते हैं। कुछ महीनों पहले उर्वशी एक फिल्म अवॉर्ड फंक्शन में थाई हाई स्लिट ड्रेस से भी एक कदम आगे जाते हुए वेस्ट हाई स्लिट गाउन पहने नजर आई थीं। इस ड्रेस में उर्वशी बेहद हॉट और खूबसूरत लग रही थीं।


ब्लैक रंग के इस गाउन के साथ उर्वशी ने एक बन बनाया हुआ था और कानों में सिल्वर ज्वैलरी पहनी थी। उर्वशी का ये लुक उस वक्त खूब चर्चा में आ गया था। बता दें कि उर्वशी अक्सर अपने बोल्ड ड्रेसेज के चलते चर्चा में आ जाती हैं। उर्वशी फिल्मों से ज्यादा अपने लुक के लिए जानी जाती हैं। ये ही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उनके 25 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उर्वशी इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती हैं जो फैंस को काफी पसंद आते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी बहुत जल्द फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में गौतम गुलाटी उनके अपोजिट नजर आएंगे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 16 जुलाई को रिलीज होगी।

बेहद ग्लैमरस लग रहीं थीं नुसरत

दूसरी तरफ बात करें एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की तो बॉलीवुड की ‘स्वीटी’ भी अपने अंदाज से हर किसी को घायल कर देती हैं। नुसरत अक्सर अपनी बोल्ड ड्रेस के चलते सुर्खियां बटोरती हैं। कुछ समय पहले मुंबई में आयोजित हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड कर्टन रेजर के दौरान नुसरत बहद बोल्ड अदांज में नजर आई थीं। नुसरत ने रेड कॉर्पेट पर पाइन ग्रीन रंग की ड्रेस पहनी थी।

इस वन शोल्डर ड्रेस का सबसे बेस्ट पार्ट उसकी साइड स्लिट थी जो अपर वेस्ट लाइन तक थी। इस स्लिट को जोड़ने के लिए दो ब्राउन स्मॉल बेल्ट का इस्तेमाल किया गया था। इस ड्रेस में नुसरत बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आ रहीं थीं। मेकअप की बात करें तो नुसरत ने एकदम न्यूड शेड मेकअप किया था जिसमें उनका लुक बेहद शानदार आ रहा था। इसके साथ ही उन्होंने चीक्स को ब्लशर से हाईलाइट किया था। उन्होंने खुद बताया था कि उन्हें तैयार होने में करीब 3 घंटे का वक्त लगा था।

नुसरत अक्सर अपनी बोल्ड ड्रेसेज की वजह से सुर्खियां बना लेती हैं। इस ड्रेस को लेकर भी उनकी काफी तारीफ हुई थी। हालांकि कई बार अपनी बोल्ड ड्रेस के चक्कर में नुसरत यूजर्स के निशाने पर भी आई हैं, लेकिन वो बिना किसी परवाह किए अपने पसंद के कपड़े पहनती हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत आखिरी बार ‘ड्रीम गर्ल’ में नजर आई थीं। जल्द ही किसी बड़े प्रोजक्ट में नजर आ सकती हैं।

Back to top button