प. बंगाल में भाजपा विधायक को मार कर रस्सी से लटकाया, पार्टी ने ममता के गुंडा राज पर उठाए सवाल
पश्चिम बंगाल के हेमताबाद विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब अपने ही क्षेत्र के विधायक का शव उनके घर के सामने संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ मिला। दरअसल हेमताबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र नाथ रे का शव उनके ही गांव में लटका हुआ मिला। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने इस पूरी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे हत्या करार दिया है। इस बारे में बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने इस मामले से जुड़े एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि –
Body of Shri Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad, a reserved seat, in Uttar Dinajpur, was found hanging like this in Bindal, near his village home. People are of the clear opinion that he was first killed & then hung.
His crime? He joined the BJP in 2019.
Om Shanti. pic.twitter.com/Zqbh1BZZIq
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) July 13, 2020
लोगों का स्पष्ट मत है कि पहले उन्हें मारा गया और फिर लटका दिया गया। उनका गुनाह ये था कि उन्होंने 2019 में बीजेपी की सदस्यता ली थी।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि –
“The suspected heinous killing of Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad in West Bengal, is extremely shocking and deplorable. This speaks of the Gunda Raj & failure of law and order in the Mamta govt. People will not forgive such a govt in the future. We strongly condemn this.”
भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की संदिग्ध जघन्य हत्या बेहद चौंकाने वाली और घटिया है। ममता सरकार में गुंडा राज है और यह कानून-व्यवस्था की विफलता है। जनता भविष्य में इस तरह की सरकार को माफ नहीं करेगी, हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया कि –
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1282560879788085249?s=19
भाजपा विधायक की मृत्यु, हत्या के आरोपों सहित गंभीर मुद्दों को उठाती है। सच्चाई को उजागर करने और राजनीतिक हिंसा को रोकने के लिए पूरी निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है।
वहीं भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने इस पूरे मामले में ममता सरकार को घेरते हुए टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग भी कर डाली है। उन्होंने कहा कि – “भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। तृणमूल कांग्रेस इस हत्या के पीछे है और उसने इसे आत्महत्या जैसा बना दिया है। मैं पश्चिम बंगाल की सीएम से अनुरोध करता हूं कि हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच का आदेश दें।”
“Shri Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad in Uttar Dinajpur, was found hanging near his village home. We are of the clear opinion that he was killed and there is involvement of TMC Party.”pic.twitter.com/Z6l7Zb2XNR
— Rahul Sinha (@RahulSinhaBJP) July 13, 2020
पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इस पूरे मामले में ट्वीट कर ममता सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि –
लोकतंत्र को कैसे कुचला जाता है पश्चिम बंगाल की ममता सरकार इसका जीवंत उदाहरण है। राजनीतिक मतभेदों को हिंसक तरीके से दबाया जा रहा है। लेकिन, लोकतंत्र का ये मख़ौल ज्यादा दिन का नहीं है! आखिर ममता राज का फैसला तो जनता ही करेगी। #DemocracyKillerMamata
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 13, 2020
गौरतलब है कि देवेंद्र रे इससे पहले सीपीएम में थे और पिछले साल ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी। बता दें देवेंद्र रे ने लोकसभा चुनाव के बाद ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी। पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद टीएमसी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, उसके दो विधायक और करीबन 50 पार्षद भाजपा में शामिल हो गए थे। इनके साथ-साथ हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र रे ने भी पार्टी की सदस्यता ली थी।