शोएब अख्तर ने ट्वीट कर अमिताभ के लिए मांगी दुआ, तो विराट पर भड़के फैन्स, कहा-शोएब से सीखो
अभिनेता अमिताभ बच्चन और इनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से लोग दुआ मांग रहे हैं और इनके जल्द सही होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक ट्वीट कर अमिताभ बच्चन के जल्द सही होने की दुआ की है और ट्वीट कर लिखा है कि जल्दी ठीक हो जाओ अमित जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।
Get well soon Amit Ji @SrBachchan Prayers for a speedy recovery. https://t.co/s2VIq1SRh5
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 11, 2020
विराट पर भड़के फैंस
शोएब अख्तर के इस ट्वीट के बाद से लोगों का गुस्सा भारतीय कप्तान विराट कोहली पर उतर रहा है और लोग कोहली को जमकर ट्रोल कर रह हैं। दरअसल अभी तक विराट कोहली की और से अमिताभ बच्चन के लिए कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है। जिसकी वजह से लोगों की ये प्रतिक्रिया आ रही है और लोग विराट को शोएब अख्तर से कुछ सीखने की सलाह दे रहे हैं।
शोएब अख्तर के अलावा और भी जाने माने खिलाड़ियों ने अमिताभ बच्चन के सही होने की कामना की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा कि ये मुश्किल रात है। चेतन चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और बिग बी भी। सर आप जल्द ही ठीक हो जाएं।
Chetan Chauhan ji is also tested positive for #COVIDー19. Sending best wishes in his direction too…get well soon, sir. Tough night this one…Big B and Chetan Ji.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 11, 2020
इसके अलावा अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के जल्द ही ठीक होने के लिए इरफान पठान और सुरेश रैना ने भी प्रार्थना की है। लेकिन अभी तक विराट कोहली की और से कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है।
He has fought and won many battles, on screen and in real life. Wishing our living legend, the one and only @SrBachchan, a quick win this time too. Get well soon, Sir. Wish you a very long, happy and healthy life.?? pic.twitter.com/ziD2EMXQtV
— Suresh Raina?? (@ImRaina) July 12, 2020
कल रात हुए थे अस्पताल में भर्ती
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कल रात मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर ये जानकारी लोगों को दी थी कि वो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए उन्हें भर्ती किया गया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज आई है। इस रिपोर्ट में अभिषेक की पत्नी और जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या भी कोविड 19 संक्रमित पाई गई हैं। इन दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। राहत की बात ये है कि इन सभी के अंदर हल्के लक्षण पाए गए हैं। वहीं जय बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
किए गए चार घर सील
अमिताभ के 4 घरों को सील किया गया है और उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है। आपको बता दें कि अमिताभ अपने परिवार के साथ जलसा में रहते हैं और जलसा के आसपास का पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। BMC ने जलसा के बाहर बैनर भी लगा दिया है। जलसा के पास ही अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा और जनक बंगला भी है और इन्हें भी सैनिटाइज किया गया हैं ।
लिया गया कोरोना टेस्ट
जो लोग अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क में हाल ही में आए थे। उनका कोरोना टेस्ट लिया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार वाले कुल 54 लोगों के संपर्क में आए थे। जिनमें से कुछ लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट लिया गया है और उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।