Bollywood

जब कोरोना खौफ के बीच अमिताभ बच्चन ने सुनाई थी उम्मीद भरी कविता, फैंस के चेहरे पर लौट आई थी रौनक

गुजर जाएगा....गुजर जाएगा......मुश्किल बहुत है मगर वक्त ही तो है.....गुजर जाएगा....गुजर जाएगा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। हर कोई उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। अमिताभ बच्चन को 11 जुलाई को नानवटी अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके कुछ देर बाद ट्वीट कर उन्होंने खुद जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनके साथ-साथ अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों स्टार्स को नानवटी अस्पताल में एडमिट किया गया है और उनका इलाज चल रहा है। हालांकि बाकी बच्चन फैमिली सुरक्षित है। अमिताभ बच्चन के इस तरह से कोरोना पॉजिटिव हो जाने पर हर कोई हैरान है। इसी बीच बिग बी की एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने कोरोना के बीच लोगों को उम्मीद बनाए रखने को लेकर लिखी थी।

बिग बी ने सुनाई थी ये सकारात्मक कविता

अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन कलाकार तो है हीं साथ ही अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की तरह कविताएं भी लिखते हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ कई बातें शेयर करते हैं। जब देश में कोरोना अपनी रफ्तार बढ़ाने लगा था तभी अमिताभ बच्चन ने लोगों की उम्मीद को बनाए रखने के लिए ये कविता शेयर की थी। अब खुद अमिताभ जब इसकी चपेट में आ गए हैं तो उनकी लिखी कविता वायरल हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

This too shall pass ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on


बता दें कि अमिताभ बच्चन ऐसी ही कविताएं और वीडियो बनाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने की जानकारी देते रहते हैं। उनके द्वारा लिखी गई और कही गई ये कविता फैंस को काफी पसंद आई थी। अब एक बार फिर ये कविता लोगो के बीच खूब वायरल हो रही है। बता दें कि फैंस और अमिताभ का हमेशा एक अटूट रिश्ता रहा है। जब-जब अमिताभ बीमार पड़े हैं उनके चाहने वालों ने उनके लिए प्रार्थना की है और अमिताभ हर जंग जीतकर लौटे हैं। इस बार भी फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

निगेटिव खबरों से फैंस हो चुके हैं निराश

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते चारों तरफ निराशा छाई हुई है ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स अपने पोस्ट और वीडियो के जरिए ही फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं पिछले कुछ समय से बॉलीवुड से भी लगातार दुख भरी खबरें सामने आ रही है। अभी हाल ही में एक्टर जगदीप जाफरी का निधन हुआ। उनके चले जाने पर अमिताभ ने उन्हें याद करते हुए काफी भावुक बातें लिखी थी।

वहीं जगदीप से पहले सरोज खान,सुशांत सिंह राजपूत, वाजिद खान, ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे दिग्गज सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद से ही फैंस भी बहुत दुखी हो गए। वहीं अब अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव हो जाने की खबर ने फैंस को सकते में डाल दिया है। एक बार फिर से फैंस अपने महानायक और जूनियर बच्चन के जल्दी ठीक हो जाने की कामना करने लगे हैं।

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कल रात  खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, इसके बाद से अस्पताल में भर्ती हूं। अस्पताल प्रशासन को सूचित किया गया है। परिवार का टेस्ट हो चुका है और उनकी रिपोर्ट आने वाली है। इसके अलावा पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं उनसे मेरी गुजारिश है कि वो टेस्ट करवा लें। फैंस के साथ साथ पूरा बॉलीवुड बिग बी और जूनियर बच्चन के ठीक होने की कामना कर रहा है । उम्मीद है कि जल्द ही दोनों सितारे स्वस्थ्य होकर घर लौटेंगे।

Back to top button