Jokes

अकेली खड़ी लड़की को देख कर लड़का लगा छेड़ने, इस पर लड़की का जवाब हंसने पर मजबूर कर देगा

इन चुटकुले को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Jokes- 1

भिखारी- साहब एक रुपया दे दो

साहब- कल आना

भिखारी- साहब इस कल-कल के चक्कर में इस कालोनी में मेरे

लाखों रुपये फंसे हुए हैं.

Jokes- 2

टीचर- कोई भी टेंशन मत लो मेरी क्लास में,

मुझे अपना टीचर कम दोस्त ज्यादा समझो.

जो बात बोलनी है बेझिझक बोलो.

छात्र- 12वीं क्लास वाली पूजा का मोबाईल नंबर दिलवा दे फिर भाई.

Jokes- 3

Jokes- 4

टीचर- तुम्हारी स्ट्रेंथ क्या हैं?

पप्पू- मैं किसी भी बात को मन में दबा के रख सकता हूं

टीचर- वो कैसे?

पप्पू- ये देखो मेरे बैग में तुम्हारी बेटी का लव लेटर है,

लेकिन मैंने अभी तक ये बात किसी को भी नहीं बताई है.

Jokes- 5

Jokes- 6

चिंटु- अरे यार, तुम हर एसएमएस को दो बार क्यों भेजते हो?

मिंटु- ताकि, अगर तुझे एक फॉरवर्ड करना पड़े तो दूसरा तेरे पास रहे.

Jokes- 7

Jokes- 8

एक भिखारी सरकारी नल पर नहा रहा था.

तभी उसे एक भिखारी दोस्त ने कहा…

भिखारी दोस्त- यार, जहां तक मुझे याद है,

तुम पिछले महीने ही तो नहाए थे.

भिखारी बोला- यार, तुझे तो मालूम ही है कि मुझे

साफ सुथरा रहने की आदत है.

Jokes- 9

Jokes- 10

संता- बंता यार, तू इतना उदास क्यों है?

बंता- यार क्या बताऊँ, मैने अपने पापा से किताबों के लिए रुपये

मंगवाये थे, मगर उन्होंने किताबें ही खरीद कर भेज दी.

Jokes- 11

Jokes- 12

एक घड़ी सुधारने वाले ने अपनी प्रेमिका को कुछ इस प्रकार ख़त लिखा:

मैंने हमेशा तुमारा 7:00 दिया

तुम भी मेरा 07:02

हम 02:09 को हमेशा 01:07 रहना है

इसलिए मुझे छोड़ने की गल्ती 02:12 न करना!!

Jokes- 13

Jokes- 14

एक लड़के को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा…

“तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस!”

एक पंडित ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया और बोला:
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता ।

लड़का: बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो
और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी !!

पंडित: ये तो पेट्रोल है ।

लड़का: मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये!!

पंडित को गुस्सा आ गया…
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने

पंडित: साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है

लड़का: बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो
और ३ बूँद पिलाओ

पंडित: लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है

लड़का: ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ तीन सौ रुपए।

इस बार पंडित गुस्से में गया…
-मेरी नजर कम हो गई है!

लड़का: इसकी दवाई मेरे पास नहीं है।
लो एक हजार रुपये।

पंडित: यह तो पांच सौ का नोट है।

लड़का:आ गई नजर।
ला तीन सौ रुपये।

Jokes- 15

एयर होस्टेस पंडित से: सर, क्या लेंगे?

पंडित- पूरी, सब्ज़ी, खीर और लड्डू…

एयर होस्टेस –
सर आप किंगफ़िशर के प्लेन में बैठे हैं,
विजय माल्या के श्राद्ध में नहीं!! ? ?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button