डिलेवरी एड्रेस में लिखा शख्स ने ऐसा पता कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे, फोटो हो रहा वायरल
भारत में जुगाड़ और टेलेंट की कमी नहीं है। अन्य देशों की तुलना में यहां काफी अलग ढंग से काम होता है। अब किसी को अपना पता बताने वाली बात को ही ले लीजिए। जब कोई जान पहचान वाला व्यक्ति हमारे घर पहली बार आता है तो उसे किसी फेमस जगह का नाम बता देते हैं। फिर कह देते हैं कि भाई वो फलानी जगह आ जाना और कॉल कर देना। मैं तुम्हें लेने पहुंच जाऊंगा। अब इस तरह की बातें आमतौर पर फोन पर होती है। लेकिन आपको जान हैरानी होगी की ऐसा ही कुछ इन दिनों डिलिवरी पैकेज पर लिखे एड्रेस में भी हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा एड्रेस
दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक डिलिवरी पैकेज बड़ा वायरल हो रहा है। इस पैकेज की सबसे खास बात इसमे लिखा हुआ एड्रेस है। आमतौर पर जब हम किसी कंपनी से कोई सामान मंगाते हैं तो अपना हाउस नंबर, गली नंबर, अपार्टमेंट का नाम इत्यादि चीजें लिखते हैं। लेकिन राजस्थान मे एक भाई साहब ने जब अपना ऑनलाइन सामान मंगवाया तो लिखा –
448 छठ माता मंदिर, मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना मैं आ जाऊंगा, शिवपुरा.
आमतौर पर लैंडमार्क वाली जगह पर मंदिर जैसे स्थान का जिक्र किया जाता है। लेकिन इस तरह की भाषा में ऑनलाइन एड्रेस लिखना बहुत कम ही देखा जाता है। ट्वीटर पर इस पैकेज की फोटो मंगेश पंडितराव नाम के एक यूजर ने साझा की है। इसे शेयर करते हुए वे कैप्शन में लिखते हैं – इंडियन ई-कॉमर्स थोड़ा अलग है।
Indian eCommerce is different. pic.twitter.com/EewQnPcU5p
— Mangesh Panditrao (@mpanditr) July 7, 2020
सोशल मीडिया पर अब ये तस्वीर बड़ी ही वायरल हो रही है। लोग इसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में कुछ यूजर्स ने इसी तरह के मजेदार ऐड्रेस वाली तस्वीरें भी साझा की। मसलन एक यूजर की फोटो के एड्रेस में लिखा था ‘ऑर्डर कैंसिल ही होना है तो एड्रेस क्या लिखना।‘
One more pic.twitter.com/EBBUP88wtU
— Rohan Gupta (@irohan_gupta) July 8, 2020
इसके अलावा एक गाजियाबाद के पार्सल पैकेज का एड्रेस भी मजेदार है। इसमे लिखा है – मान लीजिए अगर हम अगर घर पर न हों तो आप लेंडलॉर्ड को देना।
Kuch log aise bhi pic.twitter.com/ir0ygcx6tu
— AADITYA RAI (@aadityarai_) July 9, 2020
यह देखिए। एक और इससे मिलता जुलता एड्रेस। हालांकि यह कोंकणी भाषा में लिखा है।
The Konkani version.
(I found this on twitter a while ago. No longer have link to original poster) pic.twitter.com/fr1GvTYIJO— Sachin Prabhu (@spuiuk) July 8, 2020
यह मजेदार एड्रेस हैदराबादी लहजे में लिखा गया है – पाशा भाई की दुकान कने आके पुछ लो, सलीम लाला किधर रहते, सीधा घर तक ला के छोड़ते।
I found one with Hyderabadi Accent ?? People are photoshopping the same image with different accents it seems. pic.twitter.com/9iN2PIRLz2
— Manoj Karn (@imanojkarn) July 9, 2020
यह सभी अनोखे एड्रेस देख लोगों को बड़ा मजा आ रहा है। कोई कह रहा है की भारत मे रहने वाले लोग कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव है। तो वहीं कोई बोल रहा है की इंडिया मे जुगाड़ लेवल अलग ही होता है।
उम्मीद करते हैं की आपको यह मजेदार एड्रेस पढ़कर मजा आया होगा।