सुशांत की हीरोइन ने शेयर की ‘दिल बेचारा’ की अनदेखी यादें, बोली- पिक्चर अभी बाकी है..
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) देखने के लिए फैंस बहुत बेताब हैं। यह फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म ‘डिज्नी हॉटस्टार प्लस’ पर 24 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दर्शकों को यह बहुत पसंद आ रहा है। खासकर सुशांत का अभिनय देख दर्शकों की आंखें नम हो गई है। इस फिल्म में सुशांत के अपोजीट संजना सांघी (Sanjana Sanghi) लीड रोल में है। यह दो कैंसर मरीजों की प्रेम कहानी है। फिल्म को सुशांत के दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म फेमस लेखक जॉन ग्रीन के उपन्यास ‘द फ़ाल्ट इन अवर स्टार्स’ पर बेस्ड है।
संजना ने याद किया शूट का पहला दिन
इस फिल्म की शूटिंग आज से दो साल पहले शुरू हुई थी। ऐसे में फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजना सांघी ने ‘दिल बेचारा’ की शूट की दूसरी सालगिरह पर कुछ खास तस्वीरें और विडियोज शेयर किए हैं। इस पोस्ट को फैंस के साथ साझा करते हुए वे अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखती हैं – लाइफ सच में सेरी-रियल है। दो साल पहले, 9 जुलाई 2018, पहला दिन था जब सुशांत और संजना जमशेदपुर के सेट पर कैमरा के सामने ‘मैनी और कीजी’ बन गए। उस दिन के बाद से मेरी लाइफ एक सेकंड के लिए भी सेम नहीं रही।
पिक्चर अभी बाकी है
संजना आगे लिखती हैं – कीजी और संजना दिल से विश्वास रखते थे की उनके प्यार से ज्यादा अच्छा प्यार किसी का नही है। लेकिन पूरी दुनिया से जो आप सभी ने प्यार बरसाया है, वो उस प्यार के करीब आ गया है। यह ऐसा लगता है जैसे किसी ने प्यारा से गले लगा लिया हो। दिल बेचारा का ट्रेलर देखते हुए आप सभी के प्यार, आंसू और मुस्कान का बहुत शुक्रिया। लेकिन पिक्चर अभी बाकी है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित बांद्रा वाले फ्लैट मे फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत की खबर सुन फैंस बड़े दुखी हुए थे। बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे। वे पिछले 6 महीनो से एक मनोचिकित्सक के पास भी जा रहे थे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मे सुशांत की मौत की वजह दम घुटना ही बताया गया है।
देखें ट्रेलर
तो क्या आप सुशांत की ‘दिल बेचारा’ देखने के लिए उत्साहित हैं?